पटना. बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा. दरअसल, बाढ़ स्टेशन पर एक इंजन बिना ड्राइवर के ही आगे बढ़ गया. बताया जा रहा है कि बाढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से एनटीपीसी की तरफ सन्टिंग लाइन में इंजन डिरेल हो गया. इस दौरान करीब 100 मीटर तक रेल इंजन बिना ड्राइवर के चल पड़ा और आगे पटरी स्टॉप को तोड़ते हुए नीचे उतर गया. हालांकि, सीमेंट केक लिंटर का टेक लगा कर इंजन को किसी तरह से रो लिया गया. फिलहाल रेल मंडल दानापुर से टेक्निकल टीम को इंजन उठाने के कार्य में लगाया गया है. घटना दोपहर 12 बजे के लगभग की बताई जा रही है.
पूर्व मध्य रेलवे मामले की जांच करायेगा
घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ स्टेशन से आगे एनटीपीसी की तरफ जाने वाले रेल लाइन में साइड पार्किंग में इंजन खड़ा था. इंजन को घुमा कर लगाया गया था. ताकि ब्रेक भान के खाली होने के बाद उसे ले जाया जा सके. ड्राइवर द्वारा किस तरह ब्रेक लगाया गया कि इंजन आगे बढ़ कर पटरी से उतर गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इससे रेल परिचालन को लेकर किसी तरह की बाधा नहीं हुई.
Also Read: पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ इन रूटों पर ही चल सकेंगे ई-रिक्शा, जानिए पूरी बात
इंजन फेल होने से पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन एक घंटे तक रही खड़ी
वहीं दूसरी तरफ डाउन पटना- धनबाद इंटरसिटी ट्रेन का इंजन सोमवार को झाझा प्लेटफॉर्म पर अचानक ब्रेक डाउन हो जाने से यात्रियों को एक घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी. स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि खराबी आने के बाद उक्त ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर अगले स्टेशन की ओर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि से करीब एक घंट तक इंटरसिटी ट्रेन झाझा स्टेशन पर खड़ी रही.