आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में फरार चल रहे अभियंता अनिल कुमार झा गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में फरार चल रहे अनिल कुमार झा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 2:06 PM

मुजफ्फरपुर . आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में फरार चल रहे अनिल कुमार झा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गये. ग्रामीण विभाग में कार्यरत दरभंगा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सह प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. अभियंता को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अनिल झा बैरिया में किसी परिचित से मिलने गये थे. इसकी खबर जैसे ही पुलिस को मिली नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां रेड कर दिया. वहां से अनिल झा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पिछले साल 21 अगस्त को जिले के फकुली ओपी अंतर्गत एनएच-57 पर उनकी गाड़ी से 18 लाख रुपए नकद बरामद किए थे. उन्होंने सीट के नीचे उक्त रुपए को झोला में रखकर छुपा रखा था.

मौके से अधीक्षण अभियंता और चालक सरोज कुमार को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद दरभंगा में उनके आवास पर छापेमारी की गई. वहां से 49 लाख रुपए नकद और संपत्ति के कागजात मिले थे.

फकुली ओपी प्रभारी के बयान पर आय से अधिक संपत्ति और भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया था. केस के आइओ तत्कालीन एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद थे. वहीं उनके तबादले के बाद वर्तमान डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनन्द को केस का आइओ बनाया गया था. इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया था.

Next Article

Exit mobile version