18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुपौल में सहायक अभियंता की दूसरी पत्नी की संदिग्ध मौत, खुदकुशी के दावे के बीच पुलिस को मिले अहम सुराग

Bihar News: सुपौल में एक सहायक अभियंत की पत्नी की मौत हो गयी. पति का दावा है कि उनकी पत्नी ने खुदकुशी की है. लेकिन अब इस मौत मामले की जांच गहनता से की जा रही है. मृतका के शरीर में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जो मौत में संदेह पैदा कर रहे हैं.

Bihar Crime News: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित डीएम आवास के समीप सरकारी क्वार्टर में एक सहायक अभियंता की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मृतका के पति रवि शास्त्री सुपौल डिविजन के जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पद पर पदस्थापित हैं.

मृतका के पति की दलील

मृतका के पति ने बताया कि वह पटना से गुरूवार की सुबह जब आवास पर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद वह दरवाजा को जोर-जोर से खटखटाना शुरू किए. इसके बाद भी अंदर से किसी प्रकार की हलचल नहीं दिखी तो जोर से दरवाजा को धक्का दिया और दरवाजा खुल गया. जहां अंदर का दृश्य देखकर वह दंग रह गये. देखा की उनकी पत्नी दुपट्टे के फंदे से लटक रही है. इसके बाद उन्होंने बॉडी को फंदे से नीचे उतारा. लेकिन तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी.

पुलिस की नजर अचानक मृतका की गर्दन पर पड़ी…

इसके बाद मौत की घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना के बाद सहायक अभियंता से घटना की जानकारी ली. जहां सहायक अभियंता ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक के बाद उसने नवादा जिला निवासी करीब 35 वर्षीया उपासना ज्योति उर्फ मधु कुमारी से 5 वर्ष पूर्व शादी की थी. इसी बीच जांच के दौरान पुलिस की नजर अभियंता के गर्दन पर पड़ी. जहां नाखून का खरोंच पाया गया. जिससे खून निकल कर जम चुका था. इसके बाद पुलिस ने जख्म के बारे में उससे पूछा.

Also Read: लव जिहाद: धर्म परिवर्तन, निकाह और फिर फरार, दुबई से पति को ढूंढते बिहार पहुंची प्रीति हकीकत जान रह गयी दंग
पत्नी से झगड़ा होने की बात आयी सामने..

जख्म के बारे में अभियंता ने बताया कि मंगलवार को पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसमें ही उसे यह जख्म हुआ. लेकिन जख्म और खून ताजा देख पुलिस दूसरे एंगल से भी घटना की जांच में जुट गयी. वहीं पुलिस ने अभियंता से पटना जाने एवं आने की टिकट की भी मांग की. लेकिन अभियंता ने बताया कि वह जाने व आने में टिकट नहीं ले पाये.

बोले एसपी शैशव यादव

घटना के संबंध में एसपी शैशव यादव ने बताया कि घटना स्थल का जांच किया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अभियंता का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. आईएफएसएल की टीम को जांच का आदेश दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस हर बिंदु पर बारिकी से जांच कर रही है.

(सुपौल से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें