BCECEB : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए आज से च्वाइस फिलिंग, जानें डिटेल्स
बीसीइसीइबी ने नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी किया जायेगा.
पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इसके साथ च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी जारी कर दिया है. सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10,865 हजार सीटें हैं.
कॉलेज का च्वाइस भर सकते हैं
गया व वैशाली के दो प्राइवेट कॉलेजों में 540 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा के 30 सीटों पर एडमिशन जेइइ मेन के स्कोर पर होगा. जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन के लिए 13 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज का च्वाइस भर सकते हैं.
मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी
बीसीइसीइबी ने इस संबंध में मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी किया जायेगा. 22 से 25 सितंबर तक स्टूडेंट्स आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिशन 23 से 25 सितंबर तक होगा
फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 23 से 25 सितंबर तक होगा. सेकेंड राउंड का आवंटन लेटर 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक करवा सकते हैं. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 10,865 सीटों के साथ दो प्राइवेट व एक यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग स्ट्रीम के 30 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा.
मेरिट लिस्ट के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार दो सालों से हो रहा है.
अधिक-से-अधिक कॉलेज एवं ब्रांच च्वाइस भरें स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स अपनी प्राथमिकता अनुसार अधिक-से-अधिक कॉलेज व ब्रांच का चयन कर सकते हैं. च्वाइस भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने च्वाइस को बदल सकते हैं. अभ्यर्थी अगर अपने द्वारा भरे गये च्वाइस से अगर सतुष्ट हैं तो अपने च्वाइस को लॉक कर दें. च्वाइस लॉकिंग के बाद च्वाइस में बदलाव ओटीवी वेरिफिकेशन के बाद ही होगा. ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए अगर कोई फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं अथवा रजिस्ट्रेशन कर अपना च्वाइस नहीं करते हैं, तो वैसे अभ्यर्थी को अगले चक्र की ऑनलाइन काउंसेलिंग मं दुबारा रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जायेगा.
Also Read: Pitru Paksh 2022: प्रेतशिला में पत्थरों के बीच से आती-जाती है आत्मा, सत्तू के पिंडदान करने की है मान्यता
महत्वपूर्ण तिथि
-
रजिस्ट्रेशन 13 से 18 सितंबर तक
-
आवंटन लेटर डाउनलोड: 22 से 25 सितंबर तक
-
फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन: 23 से 25 सितंबर तक
-
सेकेंड राउंड का आवंटन लेटर: 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक
-
सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन : 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक