24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter: 2025 तक पूरे बिहार में लग जाएंगे स्मार्ट मीटर, छत्तीसगढ़ से अध्ययन करने पहुंची इंजीनियरों की टीम

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव की सलाह पर पटना पहुंची टीम ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में बिहार की दोनों डिस्कॉम कंपनियों के अभियंताओं से मिलकर जानकारियां हासिल की. इन लोगों ने देश में पहला स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लैस डिविजन आशियाना नगर और मॉनीटरिंग प्रणाली '' स्काडा '' का भ्रमण भी किया.

पटना. स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन में बिहार पूरे देश में अव्वल है. राज्य के इस सक्सेस मॉडल को समझने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तीन सदस्यीय वरीय अभियंताओं की टीम बिहार दौरे पर पहुंची है. छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव की सलाह पर पहुंची टीम ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में बिहार की दोनों डिस्कॉम कंपनियों के अभियंताओं से मिलकर जानकारियां हासिल की. इन लोगों ने देश में पहला स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लैस डिविजन आशियाना नगर और मॉनीटरिंग प्रणाली ” स्काडा ” का भ्रमण भी किया. इस टीम में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता संजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता अब्राहम वर्गीज और कार्यपालक अभियंता राजीव साहू शामिल हैं.

उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने स्काडा में बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियों इएसएसएल, जिनस और सिक्योर कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया. उन्होंने बिहार के इंजीनियरों से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कार्यान्वयन में सफलता की कहानी, चुनौतियां और बाधाओं से संबंधित जानकारी ली. डिस्कॉम कंपनियों की एकीकृत कार्य प्रणाली और बिलिंग पद्धति को भी समझा.

2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लग जायेंगे

उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अध्ययन के लिए बिहार आना हमारे लिए गर्व की बात है. 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत होने के बाद बिहार में अब तक कुल 15 लाख से अधिक मीटर लगाये जा चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से हो रहा है. 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लग जायेंगे.

Also Read: बिहार : ट्रांसमिशन से मिल रही फुल बिजली, लेकिन सप्लाइ में हो जा रही गुल, लोग हो रहे परेशान
अब तक 15.41 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे

बिजेंद्र यादव ने बताया कि अब तक लगे कुल 15.41 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 7.21 लाख और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 8.19 लाख मीटर लगाये हैं. मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाके सकरा, जमुई के ग्रामीण इलाके सिकंदरा और मोतिहारी के ग्रामीण इलाके चकिया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें