22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: प्रतियोगिता परीक्षा से होगा डीएलएड में नामांकन, सभी तरह के संस्थानों के लिए होगा टेस्ट

Bihar News: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एक सप्ताह बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. अगस्त महीने में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी.

पटना. राज्य के बीएड और डीएलएड कालेजों में नामांकन अब प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर ही होगा. शिक्षा विभाग ने सोमवार को यह फैसला लिया. इसके मुताबिक सभी संस्थानों (निजी संस्थानों सहित) के लिए डीएलएड की 2022-24 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त में आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार डीएलएड नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एक सप्ताह बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. अगस्त महीने में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी.

प्रवेश परीक्षा डीएलएड कोर्स में नहीं लिया जायेगा

बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिये गये कि वह एक सप्ताह में के अंदर परीक्षा के लिए आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ कर दे. इस वर्ष किसी भी संस्थान की तरफ से इस प्रवेश परीक्षा से भिन्न विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा डीएलएड कोर्स में नहीं लिया जायेगा. बताया गया कि मेधा के अनुसार ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. शिक्षा विभाग ने यह निर्णय डीएलएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परेशानियों एवं मेधा को अनदेखा करने से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए लिया है. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, बिहार विद्यालय परीक्षा परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक एवं शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे.

बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित

23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने परीक्षा के संबंध में मंगलवार को राजभवन में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 23 जून को होनेवाली यह परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गयी है. राज्यपाल ने शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिये हैं. राज्य के 11 शहरों में कुल 325 केंद्रों पर आयोजित की जानेवाली इस परीक्षा में लड़कों के लिए 168 एवं लड़कियों के लिए 157 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: मगध, संघमित्रा, पटना-अहमदाबाद, हटिया इस्लामपुर सहित 207 ट्रेनें आज भी रद्द,20 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल

आरा में 20, भागलपुर में 28, छपरा में 14, दरभंगा में 44, गया में 17, हाजीपुर में 17, मधेपुरा में 22, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर में 41, पटना में 77 एवं पूर्णिया में 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं . इस परीक्षा में कुल 1,91,929 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो एसपी सिंह एवं बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें