Loading election data...

NEET के नतीजों से उत्साहित छात्रों ने पटना में निकाला मार्च, आपस में भिड़े दो कोचिंग के छात्र, जमकर मारपीट

नीट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण एक कोचिंग के उत्साहित छात्रों ने पटना में मार्च निकाला जहां छात्रों ने हुड़दंग शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. इस पर एक अन्य कोचिंग संस्थान के छात्रों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और आगे बढ़ने को कहा. इसके बाद दोनों कोचिंग के छात्र आपस में भीड़ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 1:18 AM

पटना. कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे व लात-मुक्के चले. इलाका रणक्षेत्र में बदल गया और दोनों गुटों के कई छात्रों को चोटें आयीं. बीच सड़क पर हुई मारपीट के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और यातायात भी बाधित हुआ, जिसके कारण जाम की स्थिति हो गयी.

पुलिस के पहुंचते ही भागे छात्र 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तो दोनों पक्षों के छात्र भाग गये. इस संबंध में फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि अगर उन्हें लिखित शिकायत किसी पक्ष से नहीं भी मिलती है, तो भी पुलिस के बयान पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कारणों के संबंध में भी जांच की जा रही है.

नीट में बेहतर सफलता से उत्साहित छात्रों ने निकाला था मार्च

चैतन्य कोचिंग के छात्रों में नीट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण उत्साह का माहौल था और इसे लेकर संस्थान के छात्रों ने बाइक से मार्च निकाला था. खास बात यह है कि किसी भी छात्र के पास हेलमेट नहीं था और मार्च को कहीं भी पुलिसकर्मियों ने नहीं रोका. मार्च में छात्राएं भी शामिल थीं. इसके बाद छात्रों का जत्था बुद्ध मार्ग में पहुंचा. जहां छात्रों ने हुड़दंग शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. इस पर विद्यापीठ कोचिंग संस्थान के छात्रों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और आगे बढ़ने को कहा. मामला नोक-झोंक में बदल गया और आपस में मारपीट शुरू हो गयी. इस मामले में चर्चा यह भी थी कि कुछ छात्रों द्वारा एक-दूसरे संस्थान की छात्राओं पर छींटाकशी भी की गयी. इसके कारण मामला मारपीट में बदल गया था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Also Read: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के बाद अब बढ़ेगी सख्ती, जानिए कौन है सीएम के काफिले में घुसने वाला हिमांशु
छात्रों के सिर पर नहीं था हेलमेट

बताया जाता है कि जिन छात्रों ने बाइक से मार्च निकाला था, उनके सिर पर हेलमेट तक नहीं था. इन सभी के खिलाफ में ट्रैफिक पुलिस भी कार्रवाई करेगी और बाइक चालकों से जुर्माना वसूलेगी. ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि जांच करायी जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version