पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जाये. इसमें कक्षा आठ पास करने वाले सभी बच्चों का नामांकन हर हाल में होना चाहिए. उन्होंने स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों पर निगरानी के लिए एक सिस्टम बनाने पर जोर दिया. ऐसे बच्चे जो तीन से पांच दिन स्कूल नहीं आये, तो शिक्षकों को उनके अभिभावकों से संपर्क करना चाहिए. बच्चों की स्कूल वापसी हर हाल में करानी होगी.
शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने यह निर्देश रविवार को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान के सभागार में राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारियों को दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपस्थिति पर नजर रखने का यह सिस्टम राज्य के 80 हजार सरकारी स्कूलों में प्रभावी किया जायेगा. इस तरह की बैठकें पटना या दूसरे शहर में हर दो माह बाद आयोजित की जानी चाहिए. शिक्षा मंत्री ने पदाधिकारियों से दो टूक कहा कि टीम वर्क करके विभाग की छवि सुधारनी है. चाइल्ड फर्स्ट के साथ–साथ टीचर फर्स्ट की नीति अपनानी होगी.
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सभी लंबित न्यायालय के मामले, लंबित सेवा संबंधी और सेवांत लाभ संबंधी मामलों को 15 जून तक जल्दी निबटाया जाये. शिक्षा विभाग के सचिव आसंगबा चुबा आओ, माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार और मध्याह्न भोजन निदेशक और विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया. प्राथमिक निदेशक रवि प्रकाश ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मामलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
-
स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की होगी साप्ताहिक समीक्षा.
-
शिक्षा मंत्री और विभागीय शीर्ष अफसर सितंबर से प्रत्येक जिलों में आम लोगों, अभिभावकों
-
और शिक्षकों के साथ करेंगे बैठक.
-
चाइल्ड फर्स्ट के साथ-साथ टीचर फर्स्ट की नीति अपनाएं.
-
विद्यालयों में प्रबंधन समिति का गठन एक सप्ताह के अंदर हो.
-
1. हर माह के तीसरे शनिवार को सभी सेवारत शिक्षकों और कर्मियों के सेवा संबंधी मामले के निराकरण के लिए सभी जिलों में कैंप लगेंगे. कैंप जून के तीसरे शनिवार यानी 18 जून से ही लगाये जायेंगे.
-
2. सेवानिवृत्त व अन्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद भुगतान संबंधी समस्या के समाधान के लिए हर माह के हर शनिवार को बैठक होगी. पहली बैठक जुलाई के प्रथम शनिवार दो जुलाई को होगी.
पटना. नौवीं में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव पहली बार शुरू किया जा रहा है. इससे पहले प्रवेशोत्सव सभी कक्षाओं के लिए होते रहे हैं. विभाग की रिपोर्ट बताती हैं कि कक्षा आठ के बाद ड्राप आउट बेहद प्रभावी होता है. इसलिए कक्षा आठ में पास सभी बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव शुरू होगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE