पटना. बालू के अवैध खनन से काली कमाई करने वाले 12 पदाधिकारियों पर ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने 2021 में सख्त कार्रवाई की है. इन पदाधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गयी. अवैध बालू खनन मामले में विभिन्न जिलों में पांच महत्वपूर्ण मामलों का अनुसंधान कराया जा रहा है. 15 भ्रष्ट लोकसेवकों पर भी आय से अधिक संपत्ति में कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें अधिकांश बालू के अवैध खनन में शामिल लोग हैं.
इओयू की तरफ से 2021 के दौरान आठ अपराधियों की सवा तीन करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसमें शराब कारोबारी, नक्सली, जाली नोट के तस्कर समेत अन्य अपराधि शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना काल में ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं के अवैध कारोबार में शामिल 28 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले में पिछले वर्ष इओयू ने तीन मामलों की जांच की थी.
शेष तीन मामलों की जांच अभी जारी है. साइबर अपराधों से जुड़े मामलों में 2021 में 68 मामले की जांच की गयी. वहीं, साइबर सेल को पोर्नोग्राफी, साइबर ठगी, चाइल्ड सेक्सुअल एब्युज समेत अन्य मामलों में एक हजार 616 शिकायतों पर आवश्यकता कार्रवाई की गयी है. प्रत्येक जिलों में साइबर सेनानी समूह की स्थापना की गयी है, जिसमें करीब तीन लाख लोग जुड़े हुए हैं. इसमें राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग भी इसे ग्रुप के सदस्य हैं.