मनीष कश्यप के खाते में जमा 42.11 लाख रुपये इओयू ने किया फ्रीज, गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में छापेमारी जारी

तमिलनाडु में बिहार के कुछ लोगों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में इओयू ने मुख्य आरोपित मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी तथा युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए देशव्यापी छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 9:27 AM

तमिलनाडु में बिहार के कुछ लोगों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में इओयू ने मुख्य आरोपित मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी तथा युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए देशव्यापी छापेमारी की जा रही है. इओयू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153/153 (ए)/153(बी) / 505 (1)(बी) / 505 (1) (सी) 468/471/120(बी) भादवि एवं आइटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट से वारंट हासिल कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी है.

गिरफ्तारी के लिए टीम कई राज्यों में कर रही छापेमारी

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम के द्वारा अन्य राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है. इओयू ने बताया कि आरोपित मनीष कश्यप के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. मनीष कश्यप के तीन बैंक खातों में 42.11लाख रुपये जमा हैं. इओयू ने कहा कि मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय गड़बड़ी के भी साक्ष्य मिले हैं. इन पर गहन छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही, मनीष पर तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने का भी आरोप है.

Also Read: बिहार: एक महीने में अंदर नगर निगम को पास करना होगा आपके मकान का नक्शा, बदल गया नियम, जानें डिटेल

भ्रामक संदेश फैला रहे हैं मनीष: इओयू

इओयू ने बयान जारी कर कहा कि मनीष कश्यप द्वारा अपनी गिरफ्तारी का हथकड़ी लगा सहित गलत फोटो ट्वीटर हैंडल पर डाल कर गलत अफवाह फैलायी गयी है. साथ ही, भ्रामक संदेश फैला कर लोगों को दिगभ्रमित भी कर रहा है. इस आरोप में भी उनके विरुद्ध इओयू ने केस दर्ज किया है. इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बक्सर के प्रशांत कुमार और पटना के शशिकांत शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इओयू सूत्रों ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातारी छापेमारी की जा रही है. कांड का अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version