बिहार: खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के घर ईओयू की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला

EOU Raid News: बिहार में ईओयू ने छापेमारी की है. खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के बेतिया स्थित घर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई है. उनके पटना स्थित घर में भी ईओयू की टीम पहुंची है.

By Sakshi Shiva | October 13, 2023 1:32 PM
an image

EOU Raid News: बिहार में ईओयू ने छापेमारी की है. खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के घर में रेड हुई है. उनके बेतिया स्थित घर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई है. बेतिया स्थित पैतृक आवास पर ईओयू की टीम पहुंची है. खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के पटना स्थित आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. पटना और बेतिया दोनों ही जगहों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड हुई है. खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी कर EOU की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है.


शिशिर कुमार के कार्यालय पर भी हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार शिशिर कुमार के कार्यालय पर भी छापेमारी हुई है. सहायक प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज था. इनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की बात कही गई थी. इसके बाद ईओयू ने सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी की है. बिहार राज्य खाद्य निगम के विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-14 / 2023, दिनांक 12.10.2023, धारा- 13 (2) सह पठित 13 (1) (B) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 ( यथा संशोधित 2018) दर्ज किया गया है.

Also Read: बिहार कैबिनेट बैठक में आठ एजेंडों पर लगी मुहर, प्रमोशन को लेकर नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का शिथिर वर्मा पर आरोप है. विशेष न्यायालय निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर इनके आवास पर छापेमारी की गई है. पटना स्थित कार्यालय के साथ ही पटना और बेतिया स्थित आवास पर भी ईओयू की रेड हुई है. बता दें कि खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था. इसके बाद मामले की जांच की गई. वहीं, जांच के बाद ही इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

(बेतिया से गणेश वर्मा की रिपोर्ट)

Also Read: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद पुनर्बहाली का हुआ काम, ट्रेन के परिचालन के लिए अप लाइन तैयार, जानिए अपडेट

Exit mobile version