Bihar SSC Paper Leak: बिहार एसएससी पेपर लिक के मामले में EOU ने जांच शुरू कर दी है. जांच शुरू होते ही सामने आया है कि प्रश्न पत्र लीक का तार मोतिहारी से जुड़ा हुआ है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पेशे से शिक्षक है. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक आधार पर किए जांच में पता चला है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र मोतिहारी से ही वायरल हुआ था. ऐसे में ईओयू ने अपनी जांच वहीं से शुरू की है.
ईओयू शिक्षक से कर रही पूछताछ
ईओयू के द्वारा गिरफ्तार शिक्षक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. जिस निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. उसके स्कूल में परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. उसकी ड्यूटी भी परीक्षा केंद्र पर लगायी गयी थी. समझा जा रहा है कि एक परीक्षार्थी के द्वारा प्रश्नपत्र वायरल किया गया है. जिस कमरे में छात्र परीक्षा दे रहा था, उस कमरे में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को पूछताछ के लिए उठाया गया है. मामले में मोतिहारी के एसपी आशीष कुमार ने बताया कि ईओयू की टीम मोतिहारी आयी थी. बीती रात कई जगहो पर छापेमारी की गई है. एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए ईओयू की टीम गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है. प्रथम दृष्टया जांच में मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई है.
शुक्रवार को हुई थी परीक्षा
बता दें कि बीएसएससी के द्वारा आठ वर्ष के बाद वैकेंसी निकाली गयी थी. इसकी परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को दो पाली में होनी थी. शुक्रवार के प्रथम पाली का प्रश्न पत्र सुबह 11 बजे वायरल हो गया. परीक्षा समाप्ति के बाद जब प्रश्न पत्र का मिलान किया गया तो एक ही प्रश्न थे. इसके बाद आयोग ने प्रश्न पत्र लीक मामले के जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को दे दी है.