EPFO: 15 जनवरी से पहले अपने ईपीएफ अकाउंट में जोड़े ये जानकारी, होगी भारी परेशानी, जानें पूरी बात
EPFO के द्वारा अपने साथ जूड़े कर्मचारियों के लिए एक तरफ जहां बड़े सौगात देने की उम्मीद की जा रही है. वहीं कई ऐसे जरूरी काम है जो खाता धारकों को जनवरी महीने में पूरा कर लेना चाहिए. नहीं तो उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

EPFO के द्वारा अपने साथ जूड़े कर्मचारियों के लिए एक तरफ जहां बड़े सौगात देने की उम्मीद की जा रही है. वहीं कई ऐसे जरूरी काम है जो खाता धारकों को जनवरी महीने में पूरा कर लेना चाहिए. नहीं तो उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय से दावा भुगतान के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपका बैंक खाता और आधार नंबर होना जरूरी है. जिन लोगों के पास आधार नंबर और बैंक खाते में से एक भी सुविधा नहीं है, तो दावा भुगतान नहीं हो सकेगा. इसको लेकर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय केवाइसी और इ- नॉमिनेशन ड्राइव चलाकर सदस्यों से इसकी जानकारी दे रहा है.
ईपीएफओ 15 जनवरी तक चलाएगा ड्राइव
विभाग ने इसके लिए कार्यालय में सहायता केंद्र बना दिया है. दरअसल, क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय अपने उन सदस्यों का आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर और पैन अपडेट कर रहा है, जिनकी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. इसलिए विभाग एक ड्राइव चला रहा है, जिसमें नियोक्ता अपने कर्मचारियों के दस्तावेज मांग रहे हैं. यह ड्राइव 15 जनवरी, 2023 तक चलेगी. सदस्य इपीएफओ के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी अपनी बैंक खाता संख्या संख्या अपडेट कर सकता है. क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के तहत पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कार्यालय संचालित होता है.
बिना खाता नंबर के ऑनलाइन दावा पेमेंट नहीं होगा: आयुक्त
पटना के क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के आयुक्त एमएस आर्या ने बताया कि केवाइसी व इ-नामिनेशन के लिए विभाग विशेष ड्राइव चला रहा है. जिन लोगों का बैंक खाता व आधार नंबर नहीं है, उनके बारे में नियोक्ताओं को बताया जा रहा है. बिना खाता नंबर के ऑनलाइन दावा पेमेंट नहीं होगा. इसलिए खाता धारकों को जल्द से जल्द जरूरी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध करा देनी चाहिए. इससे खाता धारक जरूरत के वक्त परेशानी से बच सकते हैं.