घर में है शादी तो निकाल सकते हैं PF अकाउंट से इतना पैसा, EPFO ने बताया क्या है प्रोसेस
इपीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत कोई भी सदस्य अपने या फिर अपने परिवार में किसी सदस्य की शादी के लिए भी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकता है. निकाले जाने वाली रकम ब्याज सहित कुल अंशदान से 50 फीसदी से ज्यादा की नहीं हो सकती है.
पटना. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) अपने सदस्यों को जरूरत पड़ने पर अकाउंट से पैसा निकालने की सुविधा भी देता है. सरकार ने इमरजेंसी के वक्त इस फंड से निकासी की अनुमति भी दी है. आप ऑनलाइन तरीके से अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि पीएफ अकाउंट से कभी भी पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है. लेकिन इसमें आंशिक निकासी की जा सकती है.
निकाल सकेंगे इपीएफओ अंशदान का 50%
इपीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत कोई भी सदस्य अपने या फिर अपने परिवार में किसी सदस्य की शादी के लिए भी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकता है. निकाले जाने वाली रकम ब्याज सहित कुल अंशदान से 50 फीसदी से ज्यादा की नहीं हो सकती है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गयी हैं. इपीएफओ के सदस्य के तौर पर सदस्य सात साल पूरे कर लिए हों.
Money from your EPF can be withdrawn for marriage in case you have already completed seven years of your service life.#AmritMahotsav #EPFOwithyou #advanceformarriage #epf #EPFWithdrawal #epfo @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @PIB_India @MIB_India @mygovindia pic.twitter.com/N0MlSlKdC0
— EPFO (@socialepfo) March 15, 2023
शादी के लिए पैसे निकालने की शर्त
-
इपीएफओ खाता से शादी के लिए एडवांस लेने के लिए मेंबर का पीएफ फंड में 7 साल की सदस्यता पूरी होनी जरूरी है
-
मेंबर के पीएफ खाते में ब्याज सहित उसके योगदान की राशि 1 हजार रुपये या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
-
मेंबर ने शादी या पोस्ट-मैट्रिक शिक्षा के लिए 3 बार से ज्यादा एडवांस न लिया हो.
-
अगर कोई मेंबर इन तीनों शर्तों को पूरा करता है तो वह अपने पीएफ खाते से मैरिज एडवांस ले सकता है.
Also Read: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी सूचना, 31 मार्च तक कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा Demat Account
पैसा निकालने का प्रोसेस
-
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं
-
इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें
-
लॉ गइन के बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें
-
ऑनलाइ सर्विस के ऑप्शन में जाकर क्लेम को सेलेक्ट करें
-
इसके बाद नई स्क्रीन पर आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर की आखिरी चार डिजिट इंटर कर यस पर क्लिक करें
-
इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट पर साइन कर प्रोसीड टू ऑनलाइन क्लेम के ऑप्शन पर जाना होगा.
-
इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में कुछ विकल्प दिखाई देंगे.
-
इसके बाद आपको जितनी रकम निकालनी है उसे इंटर करके चेकबुक की स्कैन्ड कॉपी लगानी होगी.
-
इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना होगा और गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना होगा
-
अबमोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को इंटर करने के बाद क्लेम पर क्लिक करना होगा
-
नियोक्ता की तरफ से रिक्वेस्ट को मंजूरी मिलने के बाद आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.