आप अपने पीएफ के पैसे घर बैठे चंद मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए सबसे पहले खाताधारक को अपना यूएएन एक्टिवेट करना होगा. इसके अलावा खाताधारक के बैंक खाते का नंबर, आधार नंबर और बाकी की सारी डिटेल सही और उचित होनी चाहिए.
इपीएफओ ने ट्वीट करके बताया है कि आप कैसे पीएफ का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं ? ट्वीट में एक फोटो जारी किया गया है, जिसमें आपको पैसा ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है.
Also Read: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू, जिनके घर में शादी वो ना लें टेंशन, नीतीश सरकार ने दी है इतनी छूट
अगर आपने हाल में अपनी नौकरी बदली है या फिर आप अपने पीएफ के पैसे को कहीं और ट्रांसफर ृकरना चाहते हैं तो अब यह बहुत ही आसान है.
Also Read: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ी, जानें- कब तक फाइल कर सकते हैं ITR
-
– सबसे पहले आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर विजिट करना होगा. फिर अपने यूएएन (UAN) के साथ इसे लॉग इन करें.
-
– ऑनलाइन सर्विस के लिए वन मेंबर वन इपीएफ पर क्लिक करना होगा.
-
– अब आपको मौजूदा कंपनी से जुड़ी जानकारी और पीएफ खाते को वेरिफाइ करना होगा.
-
– इसके बाद गेट डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको पिछली नियुक्ति की पीएफ खाता डिटेल्स दिखायी देगी.
-
– पिछली कंपनी और मौजूदा कंपनी में से किसी एक का चुनाव करना होगा. दोनों में से किसी भी कंपनी का चयन करके मेंबर आइडी या यूएएन दे.
-
– सबसे आखिर में गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके पास यूएएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा फिर उस ओटीपी को डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
– आपके इपीएफ अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांसफर प्रॉसेस पूरा हो गया.
Posted By: Utpal Kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.