मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आज से लगेगा एस्केलेटर, 10 दिन में अस्थायी यूटीएस काउंटर तैयार करने का निर्देश

डीआरएम अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले साइकिल स्टैंड के पास गये, जहां अस्थायी यूटीएस काउंटर शेड का निर्माण को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 12:27 PM

मुजफ्फरपुर. पूमरे के जीएम अनुपम कुमार का छह जनवरी को मुजफ्फरपुर जंक्शन का दौरा प्रस्तावित है. इससे पूर्व बुधवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने सभी अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही स्टेशन के दोनों ओर उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में आरएलडीए की ओर से कराये जा रहे अस्थायी निर्माण को भी देखा. यूटीएस भवन से सटे बना नये एफओबी के दोनों छोर पर एस्केलेटर लगाने का निर्देश दिया. आज एस्केलेटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा. चार घंटे से अधिक समय तक सोनपुर डीआरएम जंक्शन पर रहे.

आरपीएफ प्रभारी को समझाया पीक एंड ड्रॉप का अर्थ

डीआरएम अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले साइकिल स्टैंड के पास गये, जहां अस्थायी यूटीएस काउंटर शेड का निर्माण को देखा. इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया में कई चारपहिया गाड़ियां लगी थीं. इस पर वे भड़क गये और स्थानीय आरपीएफ प्रभारी को कमांडेंट की मौजूदगी में फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया में गाड़ियां रुकी नहीं होनी चाहिए. पीक एडं ड्राॅप का भी अर्थ आरपीएफ इंस्पेक्टर को समझाया. इसके बाद नये एफओबी और फिर पीआरएस देखते हुए दक्षिणी साइड गये, जहां निर्माण की स्थिति का देखा.

Also Read: समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण वर्क के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखें लिस्ट
10 दिन में तैयार करें अस्थायी यूटीएस काउंटर

बैठक में डीआरएम ने आएलडीए के अधिकारियों से कहा कि विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण की दिशा में निर्माण शुरू होना चाहिए था. इसमें विलंब हो रहा है. जो अस्थायी निर्माण हो रहा है, उसका 10 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा करें. यूटीएस कांउटर, स्टेशन निदेशक और अस्पताल का 10 बेड वाला हाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही यूटीएस भवन को तोड़ने की कवायद शुरू होगी.

डीआरएम के पहुंचने से पहले हटी अवैध गुमटी

सोनपुर डीआरएम की आगवानी से पूर्व स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने भी होमवर्क किया. साथ ही स्टेशन के दो गेट पर लगे अवैध गुमटी और ऑटो को हटवाया. इसके अलावा यूटीएस भवन से सटे लगा एक अन्य अवैध दुकान को भी हटवाया. खाली करायी गयी जगह पर दोबारा कब्जा नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी भी स्टेशन निदेशक ने दी. इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर भी रेल अधिकारियों के साथ थे.

Next Article

Exit mobile version