बिहार: CM नीतीश ने शाहनवाज हुसैन को सौंपे टास्क, इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन पर पूर्व उद्योग मंत्री भी पहुंचे

Ethanol Industry In Bihar: मुजफ्फरपुर में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन हुआ तो कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे. मंच से सियासी तीर भी खूब चले लेकिन नीतीश कुमार ने शाहनवाज हुसैन को टास्क भी सौंपे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 7:33 AM
an image

Ethanol Industry In Bihar: बिहार में सरकार बदली लेकिन गुरुवार को जब मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में इथेनॉल प्लांट भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया तो उस कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी आमंत्रित थे. सूबे में एनडीए सरकार बनने के बाद इथेनॉल को लेकर सक्रियता से काम करने वाले शाहनवाज हुसैन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) इस कार्यक्रम में एकसाथ थे. इस दौरान सीएम ने पूर्व मंत्री को टास्क भी सौंप दिया.

बिहार जल्द ही इथेनॉल में आत्मनिर्भर बनेगा- सीएम बोले

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार जल्द ही इथेनॉल में आत्मनिर्भर बनेगा. उसके बाद दूसरे राज्यों को भी यहां से इथेनॉल की आपूर्ति की जायेगी.

Also Read: आकांक्षा दुबे से शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करता था सिंगर? मौत मामले में अश्लील वीडियो का आया दावा
केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बिहार में 152 उद्योग लगाने का विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मिलने की बात भी सीएम ने कही. लेकिन केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मात्र 17 उद्योग लगाने की ही स्वीकृति उन्होंने दी है.

बिहार में इथेनॉल को लेकर बोले सीएम..

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार इथेनॉल पॉलिसी 2007 में जब लेकर आई थी तो बिहार में उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. तब गन्ना से इथेनॉल बनाने की स्वीकृति नहीं मिली थी जिसकी वजह से उद्योग लगाने में देर हुई. वहीं सीएम ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बदनाम करते हैं. जबकि जब से उद्योग लगना शुरू हुआ है, तो पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि उद्योगपतियों को कोई दिक्कत नहीं हो.

शाहनवाज हुसैन को सीएम ने सौंपे टास्क

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को भी नीतीश कुमार ने टास्क सौंप दिया. सीएम ने कहा कि शाहनवाज हुसैन केंद्र सरकार से बात करके शेष प्रस्तावों को स्वीकृति दिलवाएं, ताकि बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगाया जा सके. बता दें कि अनाज से इथेनॉल बनाने वाला यह पहला प्लांट है, जहां मक्का और चावल से इथेनॉल बनेगा.

Exit mobile version