पटना में डकैतों को देख कुत्ता भी हो गया शांत, बुजुर्ग दंपति को बंधक बना एक-एक कर पांच कमरों को खंगाला
घटना के वक्त घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपति थे और अपराधियों ने दंपति को एक कमरे में बैठा दिया. इसके बाद एक-एक कर पांच कमरों को खंगाल दिया. डकैतों ने दो अलग-अलग अलमारियों में रखे लगभग दस लाख की ज्वेलरी, पितल के महंगे बर्तन और 33 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये हैं.
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के पुस्तकालय लेन स्थित देर रात एक घर में नकाबपोश आठ अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपति थे और अपराधियों ने दंपति को एक कमरे में बैठा दिया. इसके बाद एक-एक कर पांच कमरों को खंगाल दिया. डकैतों ने दो अलग-अलग अलमारियों में रखे लगभग दस लाख की ज्वेलरी, पितल के महंगे बर्तन और 33 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये हैं. ढ़ाई बजे के करीब अपराधी घर में घुसे थे और एक घंटे तक घर के सभी कमरों को खंगाल मौके से फरार हो गये.
डकैतों देख बिल्कुल शांत हो गया रॉनी नाम का कुत्ता
घर में दंपति के अलावा एक रॉनी नाम का एक कुत्ता भी है, जो डकैतों देख बिल्कुल शांत हो गया. घटना के बाद 86 वर्षीय बलराम सिंह और पत्नी 70 वर्षीय कलमा देवी ने इस बात की सूचना परिवार को दी. सूचना मिलते ही मौके पर टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह और कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंच गयी. घंटों छानबीन करने के बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दरवाजा खोलो…यह सुन लगा परिवार से है
पीड़ित बुजुर्ग बलराम सिंह ने बताया कि ढ़ाई बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया. मैं और मेरी पत्नी सो रहे थे. इसी दौरान दो तीन बार दरवाजा खटखटाने की आवाज आयी. मैंने पूछा कौन…लेकिन कोई जवाब नहीं आया. बाद में लगा कि शायद परिवार आ गया होगा और मैंने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही एक-एक कर आठ नकाबपोश अंदर घुस गये. यह देख मैं समझ गया कि ये सभी अपराधी है.
डर की वजह से कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें
पीड़ित बुजुर्ग बलराम सिंह ने बताया हमलोगों को एक कमरे में बैठा दिया. डर की वजह से कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें. करीब एक घंटे तक एक-एक कर पांचों कमरों को अपराधियों ने खंगाल दिया. ट्रंक, अलमारी, पलंग, ड्रेसिंग आदि सभी सामान को देखा. दो अलमारी में से करीब दस लाख की ज्वेलरी, महंगे बर्तन और 33 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये. लगभग साढ़े तीन बजे तक अपराधी घर में थे.
शादी में गये हुए थे परिवार के अन्य शख्स
मिली जानकारी के अनुसार घर में बुजुर्ग दंपति के अलावा अन्य छह से सात लोग रहते हैं. कई दिनों से सभी किसी कार्यक्रम में बाहर गये हुए थे. आठ दिसंबर से बुजुर्ग दंपति घर में अकेले थे, इसी वजह से उन्हें लगा कि परिवार आ गये होंगे. अपराधी दो बैग ज्वेलरी और कैश भरकर ले गये हैं. घर का सारा सामान बिखड़े पड़े थे.
जमीन का कागज खोजने आये थे अपराधी
इस पूरी घटना के बाद परिवार को शक है कि जमीन को लेकर चल रहे पूर्व से विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधी शायद जमीन के कागजात खोज रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं मिला. इसी में ज्वेलरी, कैश और बर्तन लेकर फरार हो गये. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.