JLNMCH व भागलपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में जल्द शुरू होगी यह सेवा, लाखों लोगों को होगा फायदा
Bhagalpur news: भागलपुर जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में जल्द ही शाम की ओपीडी सेवा शुरू होगी. प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
भागलपुर: बिहार सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में सुबह और शाम दोनों समय ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसी के मद्देनजर जिले के दो सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में दोनों समय ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक बोले
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश का पालन किया जायेगा. पत्र मिलने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही संध्याकालीन ओपीडी शुरू की जायेगी.
सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा बोले
इधर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा पहले भी चल रही थी, लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. चिकित्सकों की कमी तो अभी भी है, लेकिन सरकार के निर्देश का पालन करने के लिए कम संसाधन में यह व्यवस्था फिर से लागू की जायेगी. हालांकि अभी पत्र उन्हें नहीं मिला है. केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश मिला है. अभी समय व तिथि मायागंज व सदर अस्पताल में निर्धारित नहीं किया गया है.