Loading election data...

बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा पानी

मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14,691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों को नल से शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2021 1:33 PM

पटना. मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत अब हर परिवार को 30 रुपये प्रति माह देने होंगे. इसे लेकर विभागीय स्तर पर सहमति बन गयी है, लेकिन इसे लागू करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह फाइल भेजी गयी है, ताकि इस पर अंतिम निर्णय हो सकें.

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 30 रुपये लेने के बाद रसीद भी दी जायेगी. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगा.

एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा शुद्ध जल

मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14,691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों को नल से शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.

योजना को घर -घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचइडी, पंचायती राज विभाग को दी गयी है. अब तक एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को हाउस कनेक्शन मिल गया है, जहां लोगों को नियमित पानी दिया जा रहा है.

वार्ड सचिव करेंगे पैसों का संग्रह

नल जल योजना के तहत प्रति माह प्रति परिवार से 30 रुपये लेना है. इसकी पूरी जिम्मेदारी वार्ड सचिव को दी गयी है. यह लाभुकों से पैसा संग्रह करने के बाद राज्य सरकार के खाते में डालेंगे. इसकी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जायेगा.

इतना पानी प्रति व्यक्ति देने का है नियम

  • पीने के लिए तीन लीटर

  • खाना बनाने के लिए 10 लीटर

  • नहाने के लिए 15 लीटर

  • घरेलू काम के लिए 15 लीटर

  • शौचालय, कपड़ा धोने के लिए 15 लीटर

  • पशुओं के पीने एवं अन्य उपयोग के लिए 12 लीटर यानी कुल 70 लीटर प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है.

ऐसे हो रही है निगरानी

  • हर वार्ड में लगाया गया है सेंसर

  • दोनों विभागों के लिए बनाय गये हैं संयुक्त कंट्रोल रूम

  • ब्लॉक अधिकारी, जनप्रतिनिधि ले रहे हैं फीडबैक

  • पानी बर्बाद करने वालों का काटा जायेगा कनेक्शन

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version