बिहार के हर किसान का होगा खास यूनिक आइडी, बीज निगम ने शुरू की तैयारी

बिहार राज्य बीज वितरण निगम बीजों के वितरण और संग्रहण प्रणाली को पारदर्शी बना रहा है़ साॅफ्टवेयर में बदलाव कर किसानों के लिए सहूलियत बढ़ाने जा रहा है. किसानों से बीज संग्रहण की सूचना के लिए लेजर सिस्टम शुरू किया जायेगा़

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2021 11:20 AM

पटना. बिहार राज्य बीज वितरण निगम बीजों के वितरण और संग्रहण प्रणाली को पारदर्शी बना रहा है़ साॅफ्टवेयर में बदलाव कर किसानों के लिए सहूलियत बढ़ाने जा रहा है. किसानों से बीज संग्रहण की सूचना के लिए लेजर सिस्टम शुरू किया जायेगा़

प्रत्येक कलेक्शन सेंटर पर अलग-अलग सीजन के लिए सभी किसानों को एक ही पंजीयन संख्या निर्गत होगा. अब एक किसान को स्थाई रूप से एक यूनिक आइडी जारी किया जायेगा. इसी आइडी के आधार पर किसान किसी भी सीजन में बीज के लिए आवेदन कर सकेंगे़

इसी यूनिक आइडी के जरिये बीज सब्सिडी का भुगतान किया जायेगा़ निगम को भी बीज कलेक्शन देखने में सहूलियत होगी़ लेजर सिस्टम साॅफ्टवेयर के अलावा किसानों द्वारा प्राप्त किये गये बीजों का रिकाॅर्ड कैश बुक में भी किया जायेगा़ बीज का उत्पादन करने वाला किसान हो अथवा बीज लेने वाला कलेक्शन सेंटर पर उसे एसएमएस पर सूचना मिल जायेगी़

राज्य में बीज का व्यापार 15 लाख क्विंटल का है़ बिहार राज्य बीज निगम का उत्पादन तीन लाख 11 हजार क्विंटल हो गया है़ इस खरीफ सीजन में 1.13 लाख क्विंटल बीज का वितरण करने का लक्ष्य था़ सरकार प्रत्येक सीजन में दो लाख से अधिक किसानों को घर पर बीज उपलब्ध कराती आ रही है़ वहीं, अनुदान पर दलहन-तेलहन के लिए औसतन 14 लाख किसान आवेदन करते हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version