पटना. मिशन-2024 में लगे नीतीश कुमार की ओर से 12 जून को राजधानी पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासी हलकों में तरह -तरह की चर्चा हो रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई नेताओं के शामिल होने पर संशय की स्थिति है. भाजपा लगातार कह रही है कि नीतीश कुमार का यह फ्लाप शो साबित होगा. बैठक को लेकर उठ रहे सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सही समय पर सभी चीजें साफ हो जाएंगी.
पटना के बापू सभागार में आयोजित पान महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक बहुत अच्छे तरीके से होगी. सभी चीजें साकारात्मक हैं और इसको लेकर किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. विपक्ष के खेमें में सभी चीजें पॉजिटिव हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. बैठक से खरगे और राहुल गांधी के दूरी बनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इंतजार कीजिए, सभी चीजें खुलकर नहीं बतायी जा सकती हैं.
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि ओड़िशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार के लोग भी मारे गये हैं. यह बहुत बड़ा हादसा है. जो तस्वीरे सामने आयी हैं उसे देखकर ही कलेजा दहल उठता है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं यह रेलवे की बड़ी लापरवाही का नतीजा है. रेलवे की तरफ से सुरक्षा और सेफ्टी का दावा किया जाता है, लेकिन इतना बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि अब तक यह तय नहीं हो सका है कि आखिर इस हादसे का जिम्मेवार कौन है. जांच कर जिन लोगों ने लापरवाही बरती है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.