पटना. 67वीं बीपीएससी पीटी प्रश्नपत्र लीक मामले में गया के पूर्व डीएम और आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह से इओयू पूछताछ करेगी. गया जिलाधिकारी कार्यालय से रामशरण सिंह इवनिंग काॅलेज में बीपीएससी परीक्षा का सेंटर देने से जुड़े सारे कागजात गायब हैं. गया के मौजूदा जिलाधिकारी ने इओयू को सूचना दी है कि इस काॅलेज को परीक्षा केंद्र बनाये जाने के संबंध में डीएम कार्यालय में कोई कागजात उपलब्ध नहीं है.
इस संबंध में मौजूदा डीएम के ओएसडी से इओयू के अधिकारियों ने पूछताछ की है. दरअसल, अभिषेक सिंह के गया के डीएम रहते हुए ही रामशरण सिंह इवनिंग काॅलेज को बीपीएससी परीक्षा सेंटर बनाये जाने की अनुशंसा जिला प्रशासन ने की थी. इओयू सूत्रों के मुताबिक अब तक जो दस्तावेज मिले हैं, उससे साफ है कि अभिषेक सिंह के कार्यकाल के दौरान सिर्फ बीपीएससी की ही नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक विभिन्न परीक्षाओं का केंद्र इस काॅलेज को बनाया गया था.
इसी संबंध में इओयू तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह से पूछताछ करना चाहती है. इओयू सूत्रों ने अभिषेक सिंह से जल्द ही पूछताछ किये जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया है. इओयू सूत्रों के मुताबिक गया के डेल्हा से राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के बाद से ही गया के पूर्व डीएम का कनेक्शन सामने आया है. इओयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले में राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज प्रिंसिपल शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक बीपीएससी परीक्षा केंद्र बनाये जाने के पूर्व किसी भी स्कूल या काॅलेज को कई प्रावधान पूरे करने होते हैं. लेकिन, रामशरण सिंह इवनिंग काॅलेज में कोई मानक के अनुसार सुविधा या गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था. यहां पांच सौ से छह सौ लोगों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी, बावजूद इसके परीक्षा केंद्र बनाया गया.