अररिया में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा

बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कुर्साकांटा प्रखण्ड के कमलदाहा पंचायत में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 5:53 PM

फारबिसगंज. बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कुर्साकांटा प्रखण्ड के कमलदाहा पंचायत में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गयी. पूर्व सैनिक और गांव के मुखिया रह चुके अनवार आलम ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने पुत्र अन्नु (33 वर्ष) को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी. बेटा अन्नु पिता की दूसरी शादी से नाराज था, जिसके लेकर पिता-पुत्र में विवाद था.

अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं

जानकारी के मुताबिक, अन्नु अनवार आलम और उनकी पहली पत्नी का बेटा है. पूर्व मुखिया रह चुकी अन्नु की मां के निधन के बाद पिता अनवार ने चार साल पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. इसी विवाद में रविवार को दोनों में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें पिता ने अन्नु पर अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अन्नू भी शादीशुदा था. मृतक की शादी 2010 में हुई थी. उसको चार बेटियां भी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

पूर्व सैनिक पिता और पुत्र के बीच पारिवारिक विवाद

पुलिस का कहना है कि कमलदाहा पंचायत में रविवार को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसके पिता पर लगाया जा रहा है. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व सैनिक पिता और पुत्र के बीच पारिवारिक विवाद की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता की अब तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version