14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी पद का संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू

परीक्षा शुरू होने से मात्र 10 मिनट पहले कक्ष में परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्रों के पैकेट का सील खोला गया. परीक्षा समाप्त होने के पूर्व किसा भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक, मद्य निषेध एवं अग्निशमन सेवांतर्गत अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी पद पर नियुक्ति को लेकर कल 16 जुलाई को शहर में 08 केंद्रों पर संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुरू गो गई. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ली जायेगी. शहर के जिला स्कूल, सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, केएस कॉलेज, एमएल एकेडमी, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय में परीक्षा होगी. सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री ने परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सफलतापूर्वक संचालन को लेकर परीक्षा तिथि को केंद्र के 100 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है.

अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध कर दिया गया है. परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने मना कर दिया गया. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन एवं अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा आयोजन को लेकर शनिवार को  ब्रीफिंग दी. डीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों का अच्छी तरह से चेकिंग हो, ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजेट एवं मोबाइल परीक्षा केंद्र के अन्दर नहीं ले जा सके. बताया गया कि सुबह 09.40 बजे के बाद केंद्र  में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में परीक्षार्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

परीक्षार्थियों के सामने खोला गया प्रश्न पत्र का पैकेट

परीक्षा शुरू होने से मात्र 10 मिनट पहले कक्ष में परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्रों के पैकेट का सील खोला गया. परीक्षा समाप्त होने के पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीएम ने कहा कि पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, उप निदेशक, जन संपर्क अधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर राकेश रंजन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी के साथ-साथ सभी केन्द्राधीक्षक मौजूद थे.

दक्षता परीक्षा फेल कर गये 360 शिक्षक

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा का रिजल्ट राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने शनिवार को जारी कर दिया है. इसमें 94.94 फीसदी शिक्षक पास हुए हैं, जिनमें 96.59 फीसदी सामान्य शिक्षक, 89.42 फीसदी शारीरिक शिक्षक एवं 87.25 फीसदी उर्दू शिक्षक हैं. नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा 18 जून को हुई थी. इसमें शामिल होने के लिए 10714 शिक्षकों ने आवेदन किया था. उनमें 612 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दी. 10102 शिक्षक परीक्षा बैठे. उनमें 9591 पास हुए हैं. 151 शिक्षकों का रिजल्ट रोका गया है.

सात छात्र-छात्राओं को मिला प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश

दरभंगा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रों ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है. सात छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग, शोध आदि क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है. इन छात्रों ने गेट परीक्षा पास कर विभिन्न आइआइटी व नीट में प्रवेश किया है. इनमें रानी मतंगी को आइआइटी रुड़की व रोशन प्रसाद सिंह को आइआइटी बीएचयू में प्रवेश मिला है. इसी तरह अभिषेक रंजन को आइआइटी दिल्ली, शैलेश कुमार को एनआइटी तिरुचिरापल्ली, शिवांगी आनंदनीप राऊरकेला, फूल कुमारी को नीट पटना व अनीशा कुमारी को नीट जालंधर के लिए सफलता मिली है. इस बाबत प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि ये सभी छात्र शोध क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने के साथ कॉलेज का मान बढ़ायेंगे. प्राचार्य ने बताया कि कैंपस में गेट कक्षा भी चलायी जायेगी. वहीं प्रो. विनायक झा ने इन सभी से सीख लेने का आह्वान अन्य छात्रों से किया है.

आराधना भारती के सिर मिस फेयरवेल का ताज

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड फाइनल इयर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने कहा कि आप सभी आने वाले समय में बेहतरीन शिक्षिकाएं बनेंगी. आपका योगदान समाज निर्माण में बेहद अहम होगा. जूनियर छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया. मनोरंजन के लिए छात्राओं ने नाटक, नृत्य, गायन में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर विदा ले रही छात्राएं अपने कॉलेज के दिनों को याद कर भावुक हुईं. मिस फेयरवेल के लिए तीन राउंड का आयोजन किया गया. पहला राउंड रैंप वॉक, दूसरा राउंड टैलेंट और तीसरा राउंड सवाल- जवाब का था. आराधना भारती के सिर मिस फेयरवेल का ताज सजा. वहीं फर्स्ट रनरअप फर्स्ट रनर अप शिखा पटेल और सेकंड रनर अप चंद्र ज्योति रहीं. आखिर में जिन छात्राओं ने कॉलेज में आयोजित हुई एक्टिविटी में भाग लिया था, उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. आखिर में सभी छात्राओं ने अपने टीचर्स और छात्राओं के साथ सेल्फी और समूह में फोटो लेकर इन यादगार लम्हों को कैद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें