20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result: बिहार प्रशासनिक सेवा की 66वीं परीक्षा में पश्चिम चंपारण के बेटे-बेटियों ने मारी बाजी

बीपीएससी में 41वां रैंक लाकर अपूर्वा डीएसपी बनेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि वो जल्द ही यूपीएससी में भी कामयाबी हासिल करेंगी. सोनिया वर्मा का चयन श्रम विभाग में लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के रुप में हुआ है.

बेतिया के बानूछापर विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाली और गोपालपुर चनपटिया के स्थायी निवासी एन ज्योति बाला और मझौलिया के अमवामझार स्कूल के स्नातक प्राध्यापक नींदराज प्र.यादव की पुत्री अपूर्वा ने बिहार प्रशासनिक सेवा की 66वीं परीक्षा में 41 वें रैंक के साथ उत्तीर्ण होकर पुलिस उपाधीक्षक का पद पाया है. अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के स्नेह के साथ अपने स्वर्गीय नाना प्रो. रामेश्वर राय के आशीर्वाद को दिया है. अपूर्वा बतातीं हैं कि यह कामयाबी उनके कैरियर का एक सुखद पड़ाव है. उनकी पढ़ाई और तैयारी अभी जारी रहेगी. क्योंकि उनका सपना यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा में कामायबी का परचम लहराने का है.

सोनिया बनी लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर

66वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेतिया नगर की सोनिया वर्मा ने सफलता पाई है. उनका चयन श्रम विभाग में लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के रुप में हुआ है. नगर के राजगुरू चौक निवासी सोनिया के चयन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. सोनिया के पिता राजेश कुमार वर्मा नेशनल इश्योरेंस में अभिकर्ता है. वहीं माता सुनिता वर्मा और बड़े भाई गौरव कुमार वर्मा ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई वर्षों की कठिन परिश्रम पर उन्हें सफलता मिली है. सोनिया ने सरस्वती शिशु बालिका मंदिर से 10वीं, संत तेरेसा हाई स्कूल से 12वीं और एमजेके कॉलेज से गणित विषय में स्नात्तक की डिग्री हासिल की. उन्होंने लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर से गणित से पीजी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. उन्होंने बताया कि गणित को मुख्य विषय रखकर उन्होंने परीक्षा दी थी. उन्होंने सेल्फ स्टडी के सहारे ही इस परीक्षा में सफलता पाई है.

मझौलिया के साकेत बने सप्लाई इंस्पेक्टर

मझौलिया के बैठनिया निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृत्ति टोला गुरचुरवा के शिक्षक प्रदीप कुमार राय एवं लालसा राय के प्रथम पुत्र साकेत कुमार ने बीपीएसी में 310 वां रैंक लाकर सप्लाई इन्स्पेक्टर के पद पर चयनित होकर पूरे पंचायत, प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि का श्रेय साकेत कुमार ने अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है. ध्यातव्य हो कि साकेत कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृत्ति टोला गुरचुरवा मझौलिया से हुई है.

प्रभात बने अंचल में राजस्व अधिकारी

सिकटा के स्थानीय पंचायत पुरैनिया गांव के रामायण प्रसाद कुशवाहा व उमरावती देवी के पुत्र प्रभात कुमार ने 66 वीं बीपीएससी की परीक्षा में 129 वां रैंक लाकर पंचायत का नाम रौशन किया है. ये अंचल में राजस्व अधिकारी बने हैं. प्रथम प्रयास में ही यह सफलता अर्जित कर परचम लहरा दिया है. प्रभात के पिता ओमान में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते है. इनकी मां एक गृहिणी है. प्रभात दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा है. इसकी प्रारंभिक शिक्षा सिकटा स्थित आर्दश बालक मध्य विद्यालय से हुई. उसके बाद सैनिक स्कूल गोपालगंज में छह से बारह वर्ग तक पढाई किया. वर्ष-2019 में बीएचयू से अर्थशास्त्र में स्नातक किया. बीपीएससी की तैयारी अपने कॉलेज के दौरान शुरू कर दिया था. अर्थशास्त्र को वैकल्पिक विषय रखकर अंग्रेजी माध्यम से मुख्य परीक्षा दिया. पहले प्रयास में 129 वां रैंक हासिल किया. सफलता का श्रेय ये अपने माता-पिता, दोस्त एंव गुरुजनों को देते हैं. बता दें कि प्रभात बनारस से ही एमए का अंतिम वर्ष का छात्र हैं तथा छोटे भाई शत्रुधन कुमार स्नातक कर कॉम्पिटिशन की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें