14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में इस तारीख से होगी परीक्षा,अभिभावकों को शेयर किया जाएगा प्रगति रिपोर्ट

भागलपुर के सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 13 से 21 मार्च तक वार्षिक मूल्यांकन या वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है.

भागलपुर: जिले के सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 13 से 21 मार्च तक वार्षिक मूल्यांकन या वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा के बाद 31 मार्च को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर प्रगति रिपोर्ट शेयर किया जायेगा.

बच्चों को दिये जाएंगे ग्रेड

बच्चों को ए, बी, सी, डी ग्रेड दिये जायेंगे. वहीं ई ग्रेड लाने वाले छात्रों के लिए एक अप्रैल से विशेष कक्षा का आयोजन किया जायेगा. वहीं फेल होने वाले बच्चों के लिए भी विशेष कक्षा चलेगी. वहीं दो माह के अंदर फिर से परीक्षा लेकर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा. परीक्षा रूटिन के अनुसार कक्षा पांच और आठ की परीक्षा पहले होगी. फिर कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह व सात की होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी.

कक्षा पांच और आठ का परीक्षा रूटिन

कक्षा पांच और आठ के छात्रों के लिए 13 मार्च को पहली पाली में हिंदी, उर्दू व बांग्ला भाषा और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 14 मार्च को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 15 मार्च को दोनों पालियों में सिर्फ आठवीं कक्षा की परीक्षा होगी. पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी. वहीं 16 मार्च को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी व दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा.

कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह व सात का रूटिन

इसके बाद 17 मार्च से कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह व सात की परीक्षा होगी. 17 मार्च को दोनों पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा. 18 मार्च को पहली पाली में हिंदी, उर्दू व बांग्ला भाषा और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 19 मार्च को दोनों पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा.

20 मार्च को पहली पाली में होगी गणित की परीक्षा

20 मार्च को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 21 मार्च को पहली पाली में संस्कृत, राष्ट्र भाषा हिंदी व अन्य विषय, जबकि दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी. 17 व 19 मार्च को उर्दू विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालयों में परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें