सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना म्यूजियम में खुदाई का शुभारंभ, पाटलिपुत्र के फैलाव की मिलेगी जानकारी
प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना के पश्चिमी इलाके तक था. खुदाई में मिलने वाले अवशेषों के आधार पर प्राचीन पाटलिपुत्र के बारे में और भी नयी जानकारियां मिल सकेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना म्यूजियम परिसर के पूर्वी भाग में खुदाई का शुभारंभ किया.
पटना. प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना के पश्चिमी इलाके तक था. इसके संकेत मिलने के बाद पटना म्यूजियम परिसर में खुदाई शुरू हुई है. खुदाई में मिलने वाले अवशेषों के आधार पर प्राचीन पाटलिपुत्र के बारे में और भी नयी जानकारियां मिल सकेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना म्यूजियम परिसर के पूर्वी भाग में खुदाई का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लोगों को यह जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था, लेकिन पटना म्यूजियम परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था.
नयी पीढ़ी को मिलेगी विरासत की जानकारी
सीएम ने कहा कि इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से जानेंगे और समझेंगे. पटना म्यूजियम परिसर में पिछले वर्षों में नाले आदि की खुदाई के दौरान प्राचीन मृदभांड और संरचनात्मक अवशेष प्राप्त हुए हैं. इसके मद्देनजर यहां उत्खनन कराया जा रहा है. मौके पर मंत्री शीला कुमारी व अशोक चौधरी, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
फुलवारी में बन रहे परिवहन परिसर में होगा डीटीओ ऑफिस
सीएम ने फुलवारीशरीफ में निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री को विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय के साथ ही निगम का क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय कर्मशाला, केंद्रीय भंडार, प्रतिष्ठान कर्मशाला, बस टर्मिनल व बस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इसी में पटना के डीटीओ के कार्यालय का भी निर्माण हो रहा है. इसमें बस टर्मिनल व 200 बसों का पड़ाव बनाया जा रहा है, जहां से पटना नगर सेवा की बसों का परिचालन होगा.
खास होगी एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी
मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इसका निर्माण समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गयी है. जब यह बन कर तैयार हो जायेगी, तो अपने आप में विशिष्ट होगी. उन्होंने परिसर में हरियाली को विकसित करने अौर व्यवस्थित ढंग से पौधारोपण कराने कर निर्देश दिया.