मिहिर, भागलपुर: शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के लिए हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट उपलब्ध कराया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हमले होते रहते हैं. इसी वजह से विभाग ने 75 हेलमेट और 75 बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट मुहैया कराया है.
अब छापेमारी के दौरान बचाव के इस संसाधन का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया जिले के संवेदनशील इलाके में छापेमारी के पूर्व ही टीम के सदस्य हेलमेट और जैकेट पहन लेते हैं. जिले में कई संवेदनशील जगह है. यहां टीम पर लाठी पत्थर से हमला किया जाता है. ऐसे इलाके में अब सुरक्षित होकर कार्रवाई कर रही है.
हाल ही में नवगछिया इलाके में उत्पाद विभाग की टीम रात में छापेमारी करने लगी थी. जिसके बाद तस्कर एवं उनके समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया था. इसमें एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया था. इनका इलाज मायागंज अस्पताल में किया गया था. टीम पर हमला लाठी डंडा एवं पत्थर से किया गया था. इसके अलावा कहलगांव, पीरपैंती में भी टीम पर हमला हो चुका है.
उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब कारोबार के रोकथाम के लिए सप्ताह में प्रत्येक दिन जिले में विशेष छापेमारी की जा रही है. यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण इलाके में एक साथ चलाया जा रहा है. लोग शराबी एवं शराब तस्कर के खिलाफ विभाग को सूचना भी दे रहे हैं.
नववर्ष को लेकर शराब तस्करी बढ़ जाती है. तस्कर द्वारा पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत दूसरे प्रदेश से शराब लायी जाती है. इसमें शराब तस्कर कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र में सख्ती तेज कर दी गयी है. वहीं अन्य संदिग्ध जगहों पर भी छापामारी जारी है. शराब पीने का जिस पर शक होता है, उसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर से की जा रही है. वहीं वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा नववर्ष के एक सप्ताह पहले से अभियान को और तेज किया जायेगा.