9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में उत्पाद विभाग के जवानों का मिला ‘ब्रह्मास्त्र सुरक्षा कवच’, अब शराब माफियाओं की खैर नहीं

Bihar news (Bhagalpur): उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब कारोबार के रोकथाम के लिए सप्ताह में प्रत्येक दिन जिले में विशेष छापेमारी की जा रही है. यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण इलाके में एक साथ चलाया जा रहा है.

मिहिर, भागलपुर: शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के लिए हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट उपलब्ध कराया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हमले होते रहते हैं. इसी वजह से विभाग ने 75 हेलमेट और 75 बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट मुहैया कराया है.

अब छापेमारी के दौरान बचाव के इस संसाधन का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया जिले के संवेदनशील इलाके में छापेमारी के पूर्व ही टीम के सदस्य हेलमेट और जैकेट पहन लेते हैं. जिले में कई संवेदनशील जगह है. यहां टीम पर लाठी पत्थर से हमला किया जाता है. ऐसे इलाके में अब सुरक्षित होकर कार्रवाई कर रही है.

छापेमारी में उत्पाद पुलिस के जवान पर हुआ था हमला

हाल ही में नवगछिया इलाके में उत्पाद विभाग की टीम रात में छापेमारी करने लगी थी. जिसके बाद तस्कर एवं उनके समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया था. इसमें एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया था. इनका इलाज मायागंज अस्पताल में किया गया था. टीम पर हमला लाठी डंडा एवं पत्थर से किया गया था. इसके अलावा कहलगांव, पीरपैंती में भी टीम पर हमला हो चुका है.

जिले में रोजाना होती है विशेष छापेमारी

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शराब कारोबार के रोकथाम के लिए सप्ताह में प्रत्येक दिन जिले में विशेष छापेमारी की जा रही है. यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण इलाके में एक साथ चलाया जा रहा है. लोग शराबी एवं शराब तस्कर के खिलाफ विभाग को सूचना भी दे रहे हैं.

नववर्ष में विशेष निगरानी

नववर्ष को लेकर शराब तस्करी बढ़ जाती है. तस्कर द्वारा पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत दूसरे प्रदेश से शराब लायी जाती है. इसमें शराब तस्कर कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र में सख्ती तेज कर दी गयी है. वहीं अन्य संदिग्ध जगहों पर भी छापामारी जारी है. शराब पीने का जिस पर शक होता है, उसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर से की जा रही है. वहीं वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा नववर्ष के एक सप्ताह पहले से अभियान को और तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें