कटिहार. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी ओपी अंतर्गत कोलासी संथाली टोला ग्राम में शनिवार को उत्पाद विभाग टीम ने छापेमारी के दौरान आदिवासी महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे आदिवासी समाज के लोग काफी आक्रोशित हो गये. सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम व आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में एक सिपाही समेत छह ग्रामीण घायल हो गये.
दरअसल संथाली टोला गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी उत्पाद विभाग की टीम लेकर गाड़ियों के साथ अचानक विवाह स्थल पर पहुंच गयी. नशे में कुछ लोगों को उठा कर अपने साथ ले गयी. शराबियों को उत्पाद विभाग कार्यालय में छोड़ कर पुनः उसी विवाह स्थल पर इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी अपनी टीम लेकर पहुंच गयी. महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने सिपाहियों को आदेश देते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह हमला कर दिया. इसमें लगभग पांच महिलाएं और कुछ बच्चे बुरी तरह घायल हो गये.
Also Read: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अग्निपीड़ितों से की मुलाकात, कहा गरीबों के प्रति अपना फर्ज नहीं निभा रही सरकार
पुलिस कि इस घटना से आक्रोशित सभी ग्रामीण इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी पर उग्र हो गये और प्रशासन का विरोध करते हुए सड़क पर उतर आये. मामला देखते ही देखते इतना गंभीर हो गया कि भीड़ ने कोलासी ओपी पुलिस पर हमला बोल दिया. इससे एक उत्पाद विभाग के सिपाही को गंभीर चोटें आयी हैं. घायल सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला गंभीर देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. कुछ बुद्धिजीवी व ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत कराया गया. घायल ग्रामीणों का इलाज कोढ़ा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बता दें की उत्पाद विभाग कि टीम उक्त स्थल पर छापेमारी के उद्देश्य से गयी थी. जहां लोगों से हुई झड़प ने भयावह रूप ले लिया