Loading election data...

आरा में शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पथराव में 11 जवान जख्मी, 8 वाहन क्षतिग्रस्त

भोजपुर में शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया है. पथराव में 11 जवान जख्मी हो गये हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | January 28, 2023 7:25 PM

आरा. भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग के टीम पर हमला किया गया है. पुलिस टीम पर शराब माफियाओं द्वारा जमकर ईंट-पत्थर चलाये गये. जिसमें 11 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये है. इसके साथ ही शराब माफियाओं द्वारा 8 पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार पर शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस जान बचाकर भागते हुए दिखी. अचानक से दर्जनों की संख्या में उपस्थित होकर तस्कर एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया और अपने चार साथियों को छुड़ा लिया.

आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज

इस घटना में एक इंस्पेक्टर और तीन दारोगा सहित 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद तस्करों द्वारा पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए करीब आठ गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू हुई. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को को सूचना मिला था कि जगदीशपुर के घाघा नट टोली में शराब का ब्रिकी हो रही है. उसके बाद पुलिस ने दल-बल के साथ देर शाम छापेमारी कर शराब के साथ दस कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद टीम सभी को गाड़ी में बैठा लिया था.

Also Read: जमुई में अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ गोलीबारी कर फैलाया दहशत, गांव में तनावपूर्ण हुआ माहौल
11 पुलिसकर्मी जख्मी

इसी बीच कारोबारियों की टीम शामिल लोगों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया. अचानक से तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाया जाने लगा. उसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण नारायण, दरोगा पूजा कुमारी, राहुल दूबे, अजीत कुमार, एएसआई जीतेंद्र कुमार, राम प्रसाद यादव, जय राम यादव, सिपाही मनीष कुमार, ड्राईवर मिथलेश कुमार सहित 11 लोग जख्मी हो गए. इस दौरान तस्करों की टीम ने पकड़े गए अन्य आरोपियों में से 4 को भगा दिए.

Next Article

Exit mobile version