Loading election data...

पटना में शराब कारोबारियों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार में शराबबंदी को लेकर जनता और प्रशासन दोनों लापरवाह हो गये हैं. पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव में शराब की अवैध खपत पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 2:33 PM

पटना. बिहार में शराबबंदी को लेकर जनता और प्रशासन दोनों लापरवाह हो गये हैं. पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव में शराब की अवैध खपत पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. इस हमले में उत्पाद विभाग के एसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये है. स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच गयी है. पूरे गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

एसआई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थाने को यह सूचना मिली थी कि राजीपुर गांव में कुछ लोगों ने शराब का अवैध कारोबार चला रखा है. इसके बाद थाने ने उत्पाद विभाग की टीम को यह सूचना दी. सूचना पाकर उत्पाद विभाग की टीम वहां छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को एक व्यक्ति शराब के नशे में मिला. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग भड़क गये. लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एसआई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

घटना को लेकर रानीतलाब थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की सूचना है, लेकिन उत्पाद विभाग की ओर से स्थानीय थाने में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे पालीगंज एएसपी अवदेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के राजीपुर गांव में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की खबर है. छापेमारी करने गयी टीम ने वहां एक व्यक्ति को नशे की हालत में हिरासत में लिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार जख्मी हुए हैं. कुछ और पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version