बिहारशरीफ. बिहार में शराब माफियाओं के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. आये दिन शराब माफिया छापेमारी करने गयी पुलिस टीम के ऊपर हमला कर अपने लोगों को पुलिस से छुड़ा ले जा रहे हैं. ताजा मामला बिहारशरीफ से है. रविवार को बिहारशरीफ के सिलवा थाना क्षेत्र में छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं ने हमला कर दिया.
सिलवा थाना इलाके के मलिकपुर गांव में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. इस दौरान शराब माफियाओं ने जमकर पत्थरबाजी की. इससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. संख्या बल कम होने के कारण उत्पाद विभाग की टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी. हालांकि, इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भी शराब माफियाओं के वाहन को खदेड़ा.
घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर गांव में भारी मात्रा में शराब की खेप लायी गई है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गांव में पहुंची थी. शराब माफियाओं को जैसे ही पता चला कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गांव आयी है, उन लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला बोल दिया.
हमले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, शराब माफिया मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. क्षतिग्रस्त वाहन को किसी भी तरह उत्पाद विभाग थाना लाया गया. इसके पूर्व चकदिलावर गांव में भी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो चुका है. इस हमले में किसी पुलिसकर्मी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.