Loading election data...

जमुई में उत्पाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो महिला समेत 20 लोग गिरफ्तार

जमुई में उत्पाद विभाग की पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में अंग्रेजी व चुलाई शराब बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

By Radheshyam Kushwaha | February 8, 2023 7:56 PM

बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस विभाग द्वारा दो महिला तस्कर समेत छह शराब तस्कर और 14 शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में अंग्रेजी व चुलाई शराब बरामद किया है. गिरफ्तार सभी तस्कर को बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. कोर्ट के द्वारा सभी शराबी को जुर्माने की राशि के साथ छोड़ दिया गया है जबकि तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

दो महिला समेत 20 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी मंटू चौधरी, नौवकाडीह गांव निवासी प्रकाश चौधरी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव निवासी दिनेश यादव, महराजगंज निवासी राजेश कुमार वर्मा, के अलावा सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी शनिचरी देवी और झाझा थाना क्षेत्र के कानन मुसहरी निवासी मीणा देवी के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर छह तस्कर और 14 शराबी को गिरफ्तार किया है.

Also Read: औरंगाबाद सांसद और गोह के पूर्व विधायक को नक्सलियों ने दी धमकी, पोस्टर चिपका कर कही ये बात
पुलिस ने पिकअप वैन से शराब किया बरामद

हाजीपुर के बेलसर पुलिस ने मखुआ गांव के पास एक शराब लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज सुधीर कुमार और उसके अन्य साथी मखुआ की ओर से पिकअप वैन लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वैन का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन उसका अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है. जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसके अंदर बने तहखाने से 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version