बिहार में तीन साल से जमे नियोजित कार्यपालक सहायकों का होगा तबादला, इस बात का रखा जायेगा ध्यान
तबादले में इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि कर्मचारी की पूर्व तैनाती वाले अंचल में दोबारा पोस्टिंग नहीं होने पाये.
ककपटना. राज्यभर के अंचलों में कार्यरत नियोजित कार्यपालक सहायकों की शिकायतें मिलने पर सरकार ने कड़ा रुख दिखाया है़ अब तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जगह कार्यरत इन कर्मियों को जिला के अंदर ही दूसरी अंचल में भेजा जायेगा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है़ तबादले में इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि कर्मचारी की पूर्व तैनाती वाले अंचल में दोबारा पोस्टिंग नहीं होने पाये.
इस आदेश की जद में सैकड़ों कार्यपालक सहायक आ रहे है़ं इस आदेश पर अमल कितना हुआ इसकी जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्तों को दी गयी है.
राज्य के 534 अंचलों में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए नियोजित कार्यपालक सहायकों का पदस्थापन किया गया था़ इसकी जिम्मेदारी दाखिल -खारिज आदि राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण कार्य करना है़
नियुक्ति के बाद से अधिकतर कार्यपालक सहायक एक ही अंचल में कार्यरत है़ं इससे उनके काम में पारदर्शिता आदि की कमी देखी जा रही है़ अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी समाहर्ता को दिये आदेश में कहा है कि कार्यपालक सहायकों का एक ही अंचल में काफी लंबे समय से पदस्थापन रहने के कारण राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में पारदर्शिता नहीं रहने और उनके कार्यकलापों के संबंध में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है़ं
अंचल कार्यालय में तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही अंचल में तैनात कार्यपालक सहायकों को जिला के अंतर्गत दूसरे अंचल में इसी माह (दिसंबर 20) स्थानांतरित कर दिया जाये.
Posted by Ashish Jha