गंगा नदी में पुल का हिस्सा गिरने पर कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता निलंबित, निर्माण एजेंसी को नोटिस

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एसपी सिंगला एजेंसी को शो-कॉज नोटिस दिया गया है और उनसे हादसे के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. साथ ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी नीरज सक्सेना को भी शो-कॉज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 11:59 PM
an image

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने को लेकर पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने खगड़िया के कार्यपालक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुल निर्माण निगम के एमडी सहित निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. निर्माण एजेंसी से पूछा गया है कि क्यों नहीं उनको काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाल दिया जाये. इसका जवाब एसपी सिंगला से 15 दिनों में मांगा गया है.

एजेंसी को शो-कॉज नोटिस

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एसपी सिंगला एजेंसी को शो-कॉज नोटिस दिया गया है और उनसे हादसे के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. अगुवानी घाट साइड में बचे एक और स्पैन को तुरंत तोड़ने को कहा गया है. साथ ही एजेंसी को गंगा में गिरे पुल के मलबे को 15 दिनों के अंदर निकालने को कहा गया है, ताकि डॉल्फिन अभ्यारण्य वाला यह रिजर्व क्षेत्र शीघ्र प्रदूषण से मुक्त हो सके. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. एसपी सिंगला एजेंसी दोषी पायी गयी, तो पुल निर्माण के लिए उनको दिये गये करीब 600 करोड़ की रिस्क एंड कॉस्ट आधार पर वसूली की जायेगी. साथ ही बैंक गारंटी के रूप में 200 करोड़ रुपये जब्त किये जायेंगे.

पुल निर्माण निगम के एमडी को भी नोटिस

एजेंसी एसपी सिंगला के साथ ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी नीरज सक्सेना को भी शो-कॉज किया गया है. उन्हें बताना है कि दोबारा ऐसी घटना कैसे घटी. निगम ने एजेंसी पर क्या कार्रवाई की. वहीं, काम में कोताही और लापरवाही बरतने के आरोप में निगम के खगड़िया के कार्यपालक अभियंता योगेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. विशेषज्ञ और असिस्टेंट इंजीनियर पमित शाही को खगड़िया भेजा गया है.

Also Read: अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल के आसपास बनाया गया रेड जोन, टूटे पुल के दोनों तरफ 500 मीटर तक आवाजाही पर रोक
फोरलेन का नया डिजाइन बनेगा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 3.17 किलोमीटर लंबा सुल्तानगंज-अगुवानी घाट फोरलेन का नया डिजाइन बनेगा. मंगलवार को इस संबंध में आइआइटी रुड़की से रिपोर्ट भी आनी है. अब पुल का पहले नया डिजाइन बनेगा, तब फिर से नये सिरे से पुल का निर्माण होगा. दोनों तरफ एप्रोच रोड में कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में उसी एप्रोच रोड का निर्माण पूरा किया जायेगा.

Exit mobile version