20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना में अब बिना परीक्षा दिए ले सकेंगे एडमिशन, एग्जीक्यूटिव MBA और MTech प्रोग्राम शुरू

कंटेंट को संदर्भित करने के लिए उम्मीदवारों के पास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा प्रदान की गयी है, ताकि सीखने का बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके. पाठ्यक्रम इ-लर्निंग संसाधनों एवं डिजिटल व्याख्यानों के संयोजन के माध्यम से संचालित किये जायेंगे.

IIT पटना में पढ़ने का सपना अब आम लोग भी पूरा कर सकते हैं. बिना जेइइ एडवांस्ड और गेट दिये हुए आइआइटी के विभिन्न कोर्स में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. आइआइटी पटना के सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीइपी) और गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (क्यूआइपी) सेल की ओर एग्जीक्यूटिव एमबीए और एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू किया गया है. आइआइटी पटना के सीइपी-क्यूआइपी केंद्र व माइक्रोटेक मिलकर पाठ्यक्रम चलायेंगे. आइआइटी पटना ने माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है.

ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू करने का लक्ष्य है कि स्टूडेंट्स और कामकाजी पेशेवरों को उनके ज्ञान के आधार को बढ़ाने और उनके कौशल में सुधार करने में सहायता करना है. आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि ये पाठ्यक्रम छात्रों के लिए बेहद लाभप्रद होंगे. सीइपी और क्यूआइपी सेल की देखरेख में लघु अवधि और दीर्घकालिक दोनों अवधि के पाठ्यक्रमों को शुरू किया गया है.

एमटेक व एमबीए कर सकते हैं आइआइटी से

आइआइटी प्रशासन ने कहा है कि ये उन उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होगा, जो आइआइटी की शिक्षण व्यवस्था से जुड़कर आइआइटी पटना के जरिये अपने कैरियर को एक नयी दिशा दे सकते हैं. इसमें एग्जीक्यूटिव एमटेक (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस इंजीनियरिंग), एग्जीक्यूटिव एमटेक (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग), एग्जीक्यूटिव एमटेक (मैथमेटिक्स – कंप्यूटिंग), एग्जीक्यूटिव एमबीए (दोहरी विशेषज्ञता) इन कार्यक्रमों में द्विपक्षीय संवाद के लिए ऑडियो-विजुअल इंटरैक्टिव माध्यम से सत्र संचालित किये जायेंगे. इन ऑनलाइन कार्यक्रमों में सीधे स्टूडियो से लेक्चर प्रसारित किये जायेंगे, जिन्हें छात्र अपने लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल इत्यादि पर देख सकते हैं.

ऑनलाइन कक्षाएं आइआइटी पटना के शिक्षक लेंगे और ऑनलाइन स्रोतों, वीडियो-डिजिटल लेक्चर, और समुदाय आधारित डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से छात्र इससे सीख पायेंगे. इस पहल का उद्देश्य जटिल चुनौतियों का प्रबंधन करने, परिचालन और रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने और प्रतिस्पर्धात्मक लाभ बढ़ाने के लिए अद्वितीय कौशल, क्षमताओं और ज्ञान का निर्माण करना है. कंटेंट को संदर्भित करने के लिए उम्मीदवारों के पास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा प्रदान की गयी है, ताकि सीखने का बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके. पाठ्यक्रम इ-लर्निंग संसाधनों एवं डिजिटल व्याख्यानों के संयोजन के माध्यम से संचालित किये जायेंगे.

Also Read: IIT पटना की मदद से IGIMS बनायेगा नयी मशीनें, मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद, एमओयू साइन
ये कोर्स कर सकते हैं पेशेवर

  • एग्जीक्यूटिव एमटेक (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस इंजीनियरिंग)

  • एग्जीक्यूटिव एमटेक (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग)

  • एग्जीक्यूटिव एमटेक (मैथमेटिक्स – कंप्यूटिंग)

  • एग्जीक्यूटिव एमबीए (दोहरी विशेषज्ञता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें