Loading election data...

बिहार में शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के लिए कवायत शुरू, सरकार ने जिलों से मांगी रिक्तियां

शिक्षा विभाग तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की तैयारी कर रहा है. यह नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के जरिये ही भरी जायेंगी. इस संदर्भ में रिक्तियों की जानकारी सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मांगी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 9:24 PM

पटना. शिक्षा विभाग तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की तैयारी कर रहा है. यह नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के जरिये ही भरी जायेंगी. इस संदर्भ में रिक्तियों की जानकारी सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मांगी गयी हैं. यह जानकारी प्राथमिक ( एक से पांच), मध्य (छह से आठ) , माध्यमिक (नौ से 10) और उच्च माध्यमिक(11-12 ) की अलग-अलग मांगी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में सभी जिलों को जानकारी देने के लिए आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है.

31 जनवरी तक हर हाल में संख्या भेजने का निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीवास्तव के मुताबिक प्रथम और दूसरे चरण के तहत नियुक्त शिक्षकों में स्थानीय निकाय शिक्षकों की संख्या करीब 20-25 हजार है. ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय निकायों से नियुक्त हुए पदों की गणना कर उसे प्रशासी पद वर्ग समिति से विद्यालय अध्यापक के पद का सृजन आवश्यक हो गया है. माध्यमिक निदेशक श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि 31 जनवरी तक हर हाल में मांगी गयी जानकारी भेजे गये प्रपत्र में संबंधित इमेल आइडी पर भेजना सुनिश्चित करें. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी माध्यमिक निदेशालय ने रिक्तियों की जानकारी मांगी है. विभिन्न वजहों से वह जानकारी डीइओ नहीं दे सके थे. पत्र में साफ कर दिया गया है कि इसे अति आवश्यक समझें.

आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले भरे जायेंगे स्कूल में रिक्त पद

माध्यमिक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सभी वर्ग मसलन प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के प्रपत्र में स्थानीय निकाय के शिक्षक जो शिक्षक नियुक्ति के प्रथम और दूसरे चरण के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त किये गये है और संबंधित रिक्तियों की संख्या क्या है? यह जानकारी विषय वार शिक्षा विभाग को देनी है. फिलहाल शिक्षा विभाग चाहता है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूल में रिक्त रह गये शिक्षकों के पद भर दिये जायें, ताकि गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित की जा सके.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति में नौकरी के बदले जमीन नहीं मिलने से राजद बेचैन, जदयू ने शुरू किया आरोप लगाना

दूसरे चरण में रिक्त रह गये करीब 25 हजार पद

जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग से पहले चरण की नियुक्त में रिक्त रह गये 50 हजार पदों को दूसरे चरण में शामिल किया गया था. दूसरे चरण में करीब 1.20 लाख शिक्षकों का विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें से केवल करीब 94 हजार शिक्षक नियुक्ति हुए. लिहाजा शेष करीब 25 हजार पद रिक्त रह गये हैं. पहले और दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्तियों के बाद शिक्षकों के रिटायरमेंट से हुए रिक्त पदों को भी नये चरण में शामिल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version