15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही शुरु होगा भागलपुर से हावड़ा तक के लिए प्राइवेट ट्रेन का परिचालन

जिन 12 क्लस्टर की 140 रुटों पर प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी, उसमें भागलपुर-हावड़ा भी शामिल है.

भागलपुर : जिन 12 क्लस्टर की 140 रुटों पर प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी, उसमें भागलपुर-हावड़ा भी शामिल है. पीपीपी मोड पर प्राइवेट पैसेंजर ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गयी है. प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन में 15 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है.

15 कंपनियों से 120 आवेदन मिले हैं. इनमें रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, लार्सन एंड टूब्रो, हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की कंपनी और निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जीएमआर व अन्य शामिल है.

रेल मंत्रालय ने एक जुलाई को देश में प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन को अनुमति देने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की थी. रेलवे की ओर से आरएफक्यू यानी रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन मांगे गये थे. रेलवे की ओर से अपनायी जा रही निविदा की प्रक्रिया में सफल कंपनी को प्राइवेट ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी.

भागलपुर से हावड़ा 425 किमी की दूरी, 7.35 घंटे का सफर : भागलपुर-हावड़ा के बीच अगर प्राइवेट ट्रेन चलने पर 425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में पूरी होगी. ट्रेन का ठहराव भागलपुर-हावड़ा के बीच किस-किस स्टेशन पर होगा.

किराया क्या होगा? इस पर निर्णय निविदा के बाद लिया जायेगा. ऐसे भागलपुर-हावड़ा प्राइवेट ट्रेन का परिचालन हर दिन होगा. रेलवे ने भागलपुर-हावड़ा रूट को प्राथमिकता दी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें