जल्द ही शुरु होगा भागलपुर से हावड़ा तक के लिए प्राइवेट ट्रेन का परिचालन
जिन 12 क्लस्टर की 140 रुटों पर प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी, उसमें भागलपुर-हावड़ा भी शामिल है.
भागलपुर : जिन 12 क्लस्टर की 140 रुटों पर प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी, उसमें भागलपुर-हावड़ा भी शामिल है. पीपीपी मोड पर प्राइवेट पैसेंजर ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गयी है. प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन में 15 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है.
15 कंपनियों से 120 आवेदन मिले हैं. इनमें रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, लार्सन एंड टूब्रो, हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की कंपनी और निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जीएमआर व अन्य शामिल है.
रेल मंत्रालय ने एक जुलाई को देश में प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन को अनुमति देने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की थी. रेलवे की ओर से आरएफक्यू यानी रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन मांगे गये थे. रेलवे की ओर से अपनायी जा रही निविदा की प्रक्रिया में सफल कंपनी को प्राइवेट ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी.
भागलपुर से हावड़ा 425 किमी की दूरी, 7.35 घंटे का सफर : भागलपुर-हावड़ा के बीच अगर प्राइवेट ट्रेन चलने पर 425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में पूरी होगी. ट्रेन का ठहराव भागलपुर-हावड़ा के बीच किस-किस स्टेशन पर होगा.
किराया क्या होगा? इस पर निर्णय निविदा के बाद लिया जायेगा. ऐसे भागलपुर-हावड़ा प्राइवेट ट्रेन का परिचालन हर दिन होगा. रेलवे ने भागलपुर-हावड़ा रूट को प्राथमिकता दी है.
Posted by Ashish Jha