पटना के अस्पतालों में सुविधाओं का हो रहा विस्तार, मंगल पांडेय ने किया डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कंकड़बाग के डाक्टर्स कॉलोनी स्थित मेडिवर्सल मल्टीसुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सोमवार को अत्याधुनिक नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के हित में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 7:37 PM

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कंकड़बाग के डाक्टर्स कॉलोनी स्थित मेडिवर्सल मल्टीसुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सोमवार को अत्याधुनिक नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के हित में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

नवीनतम तकनीक और बुनियादी ढांचे से लैस है सेंटर

इस मौके पर मेयर सीता साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मेडिवर्सल हॉस्पिटल के चेयरमैन विजय किशोर पुरिया, संरक्षक डॉ विमल कारक, डॉ दीपक कुमार, डॉ ऋषि किशोर भी उपस्थित थे. इस मौके पर मेडिवर्सल के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह सेंटर नवीनतम तकनीक और बुनियादी ढांचे से लैस है.

सर्वोत्तम स्वास्थ्य परिणामों को सुनिश्चित करेगा सेंटर

उन्होंने कहा कि यह सेंटर आनेवाले मरीजों के सर्वोत्तम स्वास्थ्य परिणामों को सुनिश्चित करेगा. हम विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करके अपने मौजूदा रोगियों के साथ-साथ भविष्य के सभी रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और सुधारने का लक्ष्य रखते हैं. हमारे रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में समग्र सुधार संभव है. नेफ्रोलॉजी मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं निश्चित रूप से मरीजों के तकलीफ को कम करने का उपाय होगी.

अत्याधुनिक डायलिसिस बेड से लैस है सेंटर

उन्होंने बताया कि यह सेंटर अत्याधुनिक डायलिसिस बेड से लैस है. यह सेंटर सीकेडी (क्रोनिक किडनी डिजीज), इलेक्ट्रोलाइट डिसऑर्डर, एक्यूट किडनी डिजीज, रीनल स्टोन्स, ग्लोमेरुलर डिजीज, ल्यूपस नेफ्रैटिस, डायबिटिक नेफ्रोपैथी, प्रोटीनूरिया आदि के रोगियों की सेवा करने के लिए सुसज्जित है. डायलिसिस और नेफ्रोलॉजी परामर्श के लिए 0612 3500010 पर कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version