9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का हुआ विस्तार, इन शहरों के यात्रियों को हुई सहूलियत

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से धनबाद, रांची, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित पूमरे में चलनेवाली 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय का विस्तार किया गया है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से धनबाद, रांची, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित पूमरे में चलनेवाली 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय का विस्तार किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी. 02363 पटना-रांची, 02364 रांची-पटना, 03331 धनबाद-पटना, 03332 पटना-धनबाद, 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा 31 अगस्त से अगले आदेश तक विस्तार किया गया है.

02395 राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर, 03330 पटना-धनबाद, 03348/03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली, 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर, 02356 जम्मूतवी-पटना, 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर, 02396 अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल गाड़ियों का विस्तार हुआ है.

इसके साथ ही 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़, 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र, 02521 बरौनी-एर्नाकुलम, 03329 धनबाद-पटना, 03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली-पटना गाड़ियों का विस्तार हुआ है.

इसके अलावा 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना, 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस, 02355 पटना-जम्मूतवी, 02390 चेन्नई-गया, 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक गाड़ी गाड़ियों का विस्तार हुआ है.

साथ ही 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष सहित अन्य गाड़ियों का विस्तार हुआ है. इन ट्रोनों के विस्तार होने से यात्रियों को बहुत सहूतियत होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें