केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह, बिहार से बन सकते हैं तीन नये मंत्री, इन नामों की है चर्चा

अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार की संभावना जतायी जा रही है. इसमें कुछ मंत्रियों का पोर्टफोलियो बदल सकता है. कुछ को नये मंत्रालय मिल सकते हैं, जबकि कुछ के पास मौजूद एक से ज्यादा मंत्रालयों में कटौती की जा सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2021 7:33 AM

पटना. अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार की संभावना जतायी जा रही है. इसमें कुछ मंत्रियों का पोर्टफोलियो बदल सकता है. कुछ को नये मंत्रालय मिल सकते हैं, जबकि कुछ के पास मौजूद एक से ज्यादा मंत्रालयों में कटौती की जा सकती है. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की टीम में बिहार से तीन नये चेहरों के शामिल होंगे. इसमें भाजपा कोटे से एक और जदयू कोटे से दो सांसद मंत्री बन सकते हैं.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के हाइकमान की इस मसले पर बातचीत भी हो चुकी है. यह मंत्रिपरिषद विस्तार पहले ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से टल गया था. इसमें भाजपा प्रदेश इकाई से जिन दो प्रमुख नामों की चर्चा है, उनमें राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल शामिल हैं.

इन दोनों में कोई एक मंत्री बनेंगे. सबसे ज्यादा संभावना सुशील कुमार मोदी की है, क्योंकि उनका बिहार के वित्त मंत्री के तौर पर काफी लंबा अनुभव है. उन्हें उनके पिछले अनुभवों के आधार पर ही कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि, डॉ संजय जायसवाल के नाम की भी काफी चर्चा है.

उधर, घटक दल जदयू से दो मंत्री बनेंगे. इनमें एक अगड़ा और एक पिछड़ा समुदाय से होंगे. अगड़े समुदाय में ललन सिंह का नाम सबसे आगे है, जबकि पिछड़े वर्ग से तीन लोगों के नामों की चर्चा है.

इनमें राज्यसभा सदस्य और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सीतामढ़ी के सांसद सह पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा शामिल हैं. हालांकि, जदयू की स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं है. नामों की घोषणा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version