पूर्वांचल, गंगासागर व मिथिला के परिचालन की बढ़ी उम्मीद

समस्तीपुर : 15047/48 कोलकता-गोरखपुर, 13185/86 सियालदह-गंगासागर एक्सप्रेस, 13021/22 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के परिचालन की उम्मीद बढ़ी है. इस्टर्न रेलवे की ओर से पत्र लिखकर इन ट्रेनों के परिचालन शुरू करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2020 1:27 AM

समस्तीपुर : 15047/48 कोलकता-गोरखपुर, 13185/86 सियालदह-गंगासागर एक्सप्रेस, 13021/22 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के परिचालन की उम्मीद बढ़ी है. इस्टर्न रेलवे की ओर से पत्र लिखकर इन ट्रेनों के परिचालन शुरू करने को कहा है. बताया गया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या 134.64 फीसदी व एक दिन की आय 6.52 लाख होती है.

वहीं गंगासागर एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या 131.89 फीसदी होती है, जबकि मिथिला एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या 100 फीसदी तक होती है. उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोलकता जाने के लिए यात्रियों को ट्रेनों की कमी की समस्या आ रही है.

नहीं मिल रही कन्फर्म सीट . दुर्गा पूजा के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. तत्काल टिकट को खरीदने के लिए लोग समस्तीपुर जंक्शन पर 12 घंटे से अधिक समय में लाइन में खड़े रहते हैं, ऐसे में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को फायदा होगा.

समस्तीपुर जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेन . 09166 दरभंगा- अहमदाबाद, 09165 अहमदाबाद-दरभंगा, 05910 लालगढ-डिब्रुगढ, 05909 डिब्रुगढ-लालगढ, 02570 नईदिल्ली-दरभंगा, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 01708 दरभंगा-सिकंदराबाद, 01707 सिकंदराबाद-दरभंगा, 04651 जयनगर-अमृतसर, 04652 अमृतसर-जयनगर.

इसके अलावा 02565 दरभंगा-नई दिल्ली, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा, 02553 सहरसा-नई दिल्ली, 02554 नई दिल्ली-सहरसा, 04649 जयनगर-अमृतसर, 04650 अमृतसर-जयनगर, 04673 जयनगर-अमृतसर, 03226 राजेंद्रनगर-जयनगर, 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर, 01062/61 पवन एक्सप्रेस, 02561/62 जयनगर-नई दिल्ली, 02407/08 एनजीपी-अमृतसर .

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version