13 दिनों में चार जिलों में हुए बम धमाके, बिहार के थानों को किया गया अलर्ट, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे, तो तुरंत करें सत्यापन

बिहार में 13 दिनों के अंदर चार जिलों में चार धमाके हुए हैं. इनकी जांच अभी चल रही है. लेकिन, इस घटना के बाद पटना के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2021 12:36 PM

पटना. बिहार में 13 दिनों के अंदर चार जिलों में चार धमाके हुए हैं. इनकी जांच अभी चल रही है. लेकिन, इस घटना के बाद पटना के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

पटना के बस स्टैंड, पटना जंक्शन समेत सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने थानों को दिया है.

उन्होंने कहा कि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे, तुरंत जांच करें. केवल बाइक जांच ही नहीं बल्कि उसके साथ बैग भी जांच करें.

मालूम हो कि आठ जून को बांका, 10 जून को अररिया, 17 जून को दरभंगा और 20 जून को सीवान में धमाका हुआ है. हालांकि इन सभी मामलों की जांच चल रही है. इस घटना के बाद पटना पुलिस अलर्ट हो गयी है.

सोमवार को चला सघन बाइक चेकिंग अभियान

मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस अब हर सोमवार को सघन बाइक चेकिंग अभियान चलायेगी. इसी को लेकर सोमवार को शहर के ज्यादातर क्षेत्रों सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इन चार जिलों में हो चुके हैं धमाके

  • बांका (8 जून) : मदरसा में हुआ था धमाका, जिसकी जांच की जा रही है.

  • अररिया (10 जून) : हाथ में ही फट गया बम, एक शख्स के हाथ में ही फट गया था बम. इसके बाद छापेमारी कर दो जिंदा बम बरामद किये गये थे.

  • दरभंगा (17 जून) : ट्रेन से आये पार्सल में हुआ था धमाका. छोटे से बोतल में छिपा कर रखे गये एक केमिकल से हुआ था.

  • सीवान (20 जून): सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को झोला दिया था. तुरंत धमाका हो गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version