बरौनी NI वर्क के कारण 12 एक्सप्रेस और नौ पैसेंजर ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले पढ़ें यह खबर
Bihar train: एनआई वर्क व कोहरे के कारण मंगलवार को 12 एक्सप्रेस और नौ पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं. इस कारण सैकड़ों यात्री जंक्शन से लौट गये. लग्न के कारण जंक्शन पर यात्रियों की अधिक भीड़ थी.
मुजफ्फरपुर. बरौनी जंक्शन पर चल रहे एनआई वर्क के कारण मंगलवार को अप व डाउन मिथिला एक्सप्रेस, बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस और अप बरौनी-नयी दिल्ली विशेष क्लोन एक्सप्रेस रद्द रही. इससे वाराणसी, सतना, कटनी, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया के अलावा गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर व नयी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. बड़ी संख्या में इन ट्रेनों के यात्रियों ने कंफर्म टिकट रद्द कराकर वेटिंग टिकट पर दूसरे ट्रेनों से यात्रा की. इसके अलावा बरौनी-समस्तीपुर डेमू, बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल, समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल, बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल, समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल, पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल, बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल आदि ट्रेन भी रद्द रही.
एनआई वर्क व कोहरे के कारण मंगलवार को 12 एक्सप्रेस और नौ पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं. इस कारण सैकड़ों यात्री जंक्शन से लौट गये. लग्न के कारण जंक्शन पर यात्रियों की अधिक भीड़ थी. सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया- नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चली. वहीं, कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें विलंब से चलीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-
15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
-
– 08 दिसंबर तक
-
15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस
-
– 08 दिसंबर तक
-
02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल –
-
08 दिसंबर तक
-
02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल –
-
08 दिसंबर तक
-
15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस –
-
07 दिसंबर तक
-
13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस –
-
08 दिसंबर तक
-
05233/34 बरौनी-समस्तीपुरबरौनी डेमू स्पेशल- 08 दिसंबर तक
परिवर्तित मार्ग से चलेंगे ये ट्रेनें
-
08 दिसंबर तक सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया- नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर से चलेगी.
-
07 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
-
07 दिसंबर तक जोगबनी से खुलने वाली 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया- नरहन-समस्तीपु र – मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी.
-
07 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली 12488 आनंद विहारजोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुरसमस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी.
-
07 दिसंबर तक कटिहार से खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहनसमस्तीपुर के रास्ते चलेगी
-
07 दिसंबर को सहरसा से खुलने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
07 दिसंबर को ग्वालियर से खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा. जबकि 07 एवं 08 दिसंबर को बरौनी से खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ छपरा से होगा.