12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामपुर-नयी दिल्ली सहित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के समय में विस्तार, जानिये नया शिड्यूल

इस्लामपुर-नयी दिल्ली, पटना-दानापुर सहित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय का विस्तार किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पटना. इस्लामपुर-नयी दिल्ली, पटना-दानापुर सहित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय का विस्तार किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

विस्तारित चलनेवाली ट्रेनें

सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस 27 दिसंबर, आनंद विहार टर्मिनस-सांतरागाछी 28 दिसंबर, टाटा-अमृतसर का 29 दिसंबर, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस 30 दिसंबर तक विस्तार किया गया है.

टाटा-दानापुर, हटिया-पूर्णिया कोर्ट, हटिया-इसलामपुर, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया, अमृतसर-टाटा व टाटा-थावे का विस्तार 31 दिसंबर, दानापुर-टाटा व इस्लामपुर-नयी दिल्ली व पूर्णिया कोर्ट-हटिया का एक जनवरी 2022, नयी दिल्ली-इस्लामपुर व थावे-टाटा का 2 जनवरी 2022 तक किया गया है.

उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन 25 जून 2022 तक, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर 27 जून 2022 तक, सियालदह-अजमेर व कोलकाता-बीकानेर 1 जुलाई, अजमेर-सियालदह व बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट 30 जून व इस्लामपुर-हटिया का विस्तार तीन जनवरी तक.

बांद्रा टर्मिनस-पटना, पटना-बांद्रा, इंदौर-पटना, पटना–इंदौर, इंदौर-पटना, पटना-इंदौर की अवधि बढ़ी है. रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों में खुशी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें