Bihar News: फर्जी सिपाही बन करते थे वसूली और छिनतई , पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar News: इन लोगों के पास से छीना गया मोबाइल फोन व आठ सौ रुपया बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाशों में बहादुरपुर निवासी सोनू उर्फ भोला, आलोक कुमार व सोनू कुमार शामिल हैं.
Bihar News: पटना कोतवाली थाने की पुलिस ने फर्जी सिपाही बन कर छिनतई करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से छीना गया मोबाइल फोन व आठ सौ रुपया बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाशों में बहादुरपुर निवासी सोनू उर्फ भोला, आलोक कुमार व सोनू कुमार शामिल हैं.
पकड़ा गया सोनू बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में भी आरोपित रहा है. बताया जाता है कि इन तीनों ने राजीव नगर निवासी अंकित कुमार को न्यू मार्केट कबाड़ी मार्केट में रविवार की रात पकड़ लिया था और पुलिस का धौंस दिखाते हुए चेकिंग के नाम पर मोबाइल फोन व पर्स ले लिया था. इसके बाद तीनों वहां से निकल गये थे.
अंकित ने हो-हल्ला किया तो गश्ती कर रही कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी और खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ये लोग सिपाही बन कर छिनतई करते थे. गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.