‘पुराने दिन याद दिला देंगे…’ पटना में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के यजमान से रंगदारी की मांग, FIR दर्ज
पटना के डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित हड्डी के चर्चित डॉक्टर व पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित आर एन सिंह से रंगदारी की मांग की गई है. इस घटना को कुख्यात बिंदू सिंह के बेटे रौशन ने अंजाम दिया है.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर यजमान शामिल हुए पटना के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. आरएन सिंह को बुधवार को तीन फोन कॉल आया और उन्हें धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गयी है. यह रंगदारी दिवंगत कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे रौशन ने मांगी है. डॉ. आरएन सिंह का क्लिनिक कंकड़बाग में राजेंद्रनगर ओवरब्रिज के पास है. रंगदारी मांगने वाले रौशन का घर भी डॉ आरएन सिंह के क्लिनिक वाली गली के मोड़ पर ही स्थित है.
कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज
डॉ आरएन सिंह विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने घटना के संबंध में कंकड़बाग थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
मदद कीजिए, नहीं तो पुराना दिन याद करा देंगे, तीन बार किया कॉल
जानकारी के अनुसार आरोपित ने मंगलवार की रात डॉ आरएन सिंह के निजी सहायक को फोन कर डॉ आरएन सिंह से बात की और कहा कि मैं रौशन बोल रहा हूं. बिंदु सिंह का बेटा हूं. डॉक्टर साहब मदद कीजिए, नहीं तो पुराना दिन याद दिला देंगे. इसके बाद बुधवार की सुबह वह डॉ आरएन सिंह से मिलने के लिए उनके क्लिनिक भी पहुंच गया और उन्हें खोजने लगा. वहां के स्टाफ डर गये और कंकड़बाग थाना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. लेकिन तब तक रौशन वहां से निकल गया.
रंगदारी मांगी, लेकिन रकम का जिक्र नहीं
डाॅ आरएन सिंह ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि वह बिंदु सिंह का बेटा रौशन है. उसने रंगदारी मांगी और बुधवार को मेरे हॉस्पिटल में भी पहुंच गया. उसने मंगलवार को मेरे एक स्टाफ के मोबाइल फोन पर कॉल करके बात की थी और फिर बुधवार की सुबह दो बार कॉल किया था. डॉ आरएन सिंह ने बताया कि उसके रिकॉर्डेड ऑडियो कॉल भी है. उसने रंगदारी मांगी, लेकिन रकम का जिक्र नहीं किया.
बिंदु सिंह की हो चुकी है मृत्यु, रौशन कई केसों में रहा है आरोपित
वर्ष 2021 में कंकड़बाग के मॉर्डन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ शैलेंद्र कुमार के अस्पताल में फायरिंग के मामले में रौशन सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसने रंगदारी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया था. साथ ही मोबाइल दुकानदार से रंगदारी मांगने में भी पकड़ा गया था. कई अन्य केसों में भी रौशन की संलिप्तता सामने आयी है. इसके पिता बिंदु सिंह भी रंगदारी के कई केसों के अभियुक्त रहे थे. उसकी मृत्यु हो चुकी है.