पटना: श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में नये साल पर विजिटर्स के लिए विशेष तैयारी की गयी है. केंद्र की ओर से 31 दिसंबर व 1 जनवरी को थ्रीडी, तारामंडल और साइंस ऑन स्फेयर के एक्स्ट्रा शो चलाये जायेंगे. आम दिनों में केवल चार शो चलाये जाते हैं, जबकि एक जनवरी को सात शो चलाये जायेंगे.
इसके साथ ही विजिटर्स की सुविधा के लिए अलग से टिकट काउंटर भी खोला जायेगा. विजिटर्स के लिए तीन टिकट काउंटर खोले जायेंगे. केंद्र में लोगों को नियंत्रित व गाइडिंग के लिए भी अतिरिक्त कर्मी लगाये जायेंगे. केंद्र की ओर से 31 व 1 जनवरी के लिए एडवांस टिकट बुकिंग नहीं की जायेगी.
जनवरी के महीने में केंद्र की ओर से दर्शकों के लिए विशेष आकाश दर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. इसमें दर्शकों को टेलीस्कोप के माध्यम से वृहस्पति, शनि, मंगल और शुक्र ग्रह दिखाया जायेगा.
इसके साथ ही चांद का भी दीदार कराया जायेगा. यह कार्यक्रम एक महीने तक आयोजित किया जायेगा. जनवरी माह में प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से टेलिस्कोप के माध्यम से लोगों को आकाश दर्शन कराया जायेगा. इसके लिए विजिटर्स से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा.